Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajouri News: नौशहरा सेक्टर में बारूदी सुरंग में हुआ धमाका, एक जवान गंभीर रूप से घायल

    Explosion in Naushera राजौरी के नौशहरा सेक्टर में एलओसी के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद ऊधमपुर रेफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले में सेना ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है।

    By gagan kohliEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sun, 15 Oct 2023 07:50 PM (IST)
    Hero Image
    नौशहरा सेक्टर में बारूदी सुरंग में हुआ धमाका।

    जागरण संवाददाता, राजौरी। जिले के नौशहरा सेक्टर के कलसियां क्षेत्र में एलओसी के करीब बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कमान अस्पताल ऊधमपुर रेफर कर दिया गया है। यहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारूदी सुरंग पर पैर पड़ने से हुआ हादसा

    जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह सेना के जवान एलओसी के करीब गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान जवान का पांव सीमा पर बिछाई गई बारूदी सुरंग के ऊपर पड़ गया और जोरदार धमाके के साथ बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में आने से सेना का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी समय घायल जवान को उपचार के लिए पास के सैन्य अस्पताल में लाया गया।

    ये भी पढ़ें: Kathua News: RSS सरसंचालक मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को बताया अनुशासन का महत्व, कहा- 'मिलती है आंतरिक मजबूती'

    गंभीर हालत के चलते ऊधमपुर रेफर

    यहां पर जवान की गंभीर हालत को देखते हुए सेना के चॉपर से इसे कमान अस्पताल ऊधमपुर रेफर कर दिया गया। यहां पर इसका उपचार किया जा रहा है। वहीं, इस संबंध में सेना के अपने स्तर पर जांच का कार्य शुरू कर दिया है। जबकि, नौशहरा पुलिस ने भी मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई को शुरू कर दिया है।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: बस स्टैंड के पास शॉर्ट सर्किट से जलीं दो झुग्गियां, मोटरसाइकिल सहित सामान खाक