Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LoC के पास घूम रहे व्यक्ति पर जवानों ने की फायरिंग, गंभीर रूप से हुआ घायल; तलाशी में नहीं मिला कोई हथियार

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 05:29 PM (IST)

    पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना द्वारा गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पुंछ लाया गया। प्रथामिक उपचार के वाद हालत गंभीर देखते हुए जीएमसी रेफर कर दिया गया। सेना को व्यक्ति के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। घायल की पहचान करमारा गांव के यासिर हुसैन के रूप में हुई है।

    Hero Image
    LoC के पास घूम रहे व्यक्ति पर जवानों ने की फायरिंग, गंभीर रूप से हुआ घायल (फाइल फोटो)

    जम्मू, आईएएनएस। Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध रूप से घूमते एक व्यक्ति पर सेना के जवानों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद वह घायल हो गया।

    सुरक्षाबलों के अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि की। अधिकारी ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान करमारा गांव के यासिर हुसैन के रूप में हुई है।

    नियंत्रण रेखा के पास घूम रहा था यासिर हुसैन

    अधिकारी ने कहा कि यासिर हुसैन नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध रूप से घूम रहा था और इसी दौरान सेना के सतर्क जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी।

    ये भी पढ़ें- Ladakh में पुलिस ने जर्मन टूरिस्ट को किया रेस्क्यू, न्योमा के पास ट्रैकिंग करते वक्त हो गया था बीमार

    तलाशी में नहीं मिला कोई हथियार

    अधिकारी ने कहा कि यासिर हुसैन को गोली लगी और वो वहीं पर घायल होकर गिर पड़ा। जिसके बाद सेना के जवानों ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान शख्स के पास से कुछ संदिग्ध नहीं मिला। न ही कोई हथियार बरामद हुआ। सेना के जवानों ने तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- IAF Air Show: जम्मू वासियों को करतब दिखाकर लौटे सूर्य किरण विमान, अब प्रयागराज में दिखाएंगे जलवा

    comedy show banner
    comedy show banner