Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K News: सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधि के बाद पुंछ में चलाया तलाशी अभियान, सेना के काफिले पर हुई थी गोलीबारी

    Poonch News सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कई गांवों में तलाशी अभियान शुरू किया। इस बात की जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने खुद दी। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान मंडी तहसील के सावजियन इलाकों में चलाया गया। इसमें खोजी कुत्तों और हवाई निगरानी का इस्तेमाल किया गया।

    By Agency Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Mon, 15 Jan 2024 04:34 PM (IST)
    Hero Image
    Jammu Kashmir News: सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधि के बाद पुंछ में चलाया तलाशी अभियान। फाइल फोटो

    पीटीआई, पुंछ। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कई गांवों में तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान मंडी तहसील के सावजियन इलाकों में चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाके में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान

    इसमें खोजी कुत्तों और हवाई निगरानी का इस्तेमाल किया गया। इस बीच अधिकारियों ने कहा कि पुंछ के कृष्णाघाटी, धरती, धारा, मगनाड और जल्लास इलाकों में उन आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चल रहा है। 

    तलाशी के लिए सैनिक खोजी कुत्तों और हवाई निगरानी का इस्तेमाल

    जिन्होंने शुक्रवार को सेना के वाहनों के काफिले पर गोलीबारी की थी। उन्होंने बताया कि घने जंगल वाले इलाके की तलाशी के लिए सैनिक खोजी कुत्तों और हवाई निगरानी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: CUET PG 2024: जम्मू विश्वविद्यालय में इस बार भी CUET से ही होंगे PG कोर्स में दाखिले, ये है आवेदन की अंतिम तारीख

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: कठुआ के सीमावर्ती स्कूलों में इस कारण से बनाए जा रहे पक्के बंकर्स