Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास बारूदी सुरंग विस्फोट, सेना के तीन जवान घायल

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 01:38 PM (IST)

    (Jammu News) बुधवार को सेना के अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना के ...और पढ़ें

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास बारूदी सुरंग विस्फोट। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता,पुंछ। (Jammu News) बुधवार को सेना के अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना के तीन जवान (Three army soldiers in landmine explosion) घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने प्रारंभिक जानकारी के हवाले से बताया कि सैनिक मेंढर सेक्टर में फगवारी गली इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी बारूदी सुरंग सक्रिय हो गई।

    गंभीप रुप से घायल दो को इलाज के लिए राजौरी के सैन्य अस्पताल  किया गया रेफर

    अधिकारियों ने कहा कि घायलों को नजदीकी चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया और बाद में उनमें से दो को विशेष उपचार के लिए राजौरी के एक सैन्य अस्पताल में रेफर किया गया।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: बारामुला में आंतकी हमलों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया गिरफ्तार

    अधिकारियों ने कहा कि घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली के हिस्से के रूप में, आगे के क्षेत्र बारूदी सुरंगों से भरे हुए हैं जो कभी-कभी बारिश के कारण बह जाते हैं जिसके परिणामस्वरूप इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती हैं।

    घायल सैन्यकर्मियों की हुई पहचान

    पुंछ सेक्टर के फगवारी गली में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में घायल हुए 03 सैन्यकर्मियों की पहचान वाई श्री रामुल्लू, विमल राज और वीर भारप्पा के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह हुए रिटायर, जाते-जाते दे गई बड़ी चेतावनी