Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: घुसपैठ के जरिये मादक पदार्थों की तस्करी का प्रयास सेना ने किया विफल, तस्कर गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 06:45 AM (IST)

    पुंछ जिले के सीमावर्ती खडी करमाडा क्षेत्र में शनिवार मध्य रात्रि को नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों को नियंत्रण रेखा पर तारबंदी के नजदीक प्रतिबंधित क्षेत्र में संदिग्ध हरकत देखें जाने के बाद उच्च अधिकारियों को सुचित किया और तारबंदी के नजदीकी क्षेत्र की घेराबंदी की और नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में पहुंचे नागरिक को आत्मसमर्पण करने को कहा था।

    Hero Image
    नियंत्रण रेखा से घुसपैठ कर मादक पदार्थों की तस्करी का प्रयास सेना ने किया विफल ( फाइल फोटो)

    पुंछ,संवाद सहयोगी। पुंछ जिले के सीमावर्ती खडी करमाडा क्षेत्र में शनिवार मध्य रात्रि को नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों को नियंत्रण रेखा पर तारबंदी के नजदीक प्रतिबंधित क्षेत्र में संदिग्ध हरकत देखें जाने के बाद उच्च अधिकारियों को सुचित किया और तारबंदी के नजदीकी क्षेत्र की घेराबंदी की और नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में पहुंचे नागरिक को आत्मसमर्पण करने को कहा जिस पर घुसपैठिये ने खराब मौसम और जंगल का लाभ उठा कर पाकिस्तान की तरफ भागने की कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस पर चौकस भारतीय सेना के जवानों द्वारा गोलीबारी में नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा एक तस्कर घायल हो गया जिसे सेना द्वारा हिरासत में ले लिया और उपचार के लिए जिला अस्पताल पुंछ लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए तस्कर को पुलिस की निगरानी में जीएमसी रेफर कर दिया गया।

    जानकारी के अनुसार पुंछ जिले के खडी करमाडा सेक्टर में शनिवार मध्य रात्रि लगभग 1:30 के करीब भारतीय सेना के जवानों ने तारबंदी के नजदीक संदिग्ध हरकत देखी जिस पर भारतीय सेना द्वारा की गई गोलीबारी में एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर घायल हो गया।

    जिसकी पहचान यासिर हुसैन पुत्र नजीर हुसैन निवासी खडी करमाडा पुंछ के रूप में हुई है। सैन्य गोलीबारी में घायल हुए नशा तस्कर को हिरासत में लेने के बाद इलाज के लिए राजा सुखदेव सिंह अस्पताल पुंछ लाया गया वहा पर डाक्टरों द्वारा इलाज उपरांत हालत गंभीर देखते हुए जीएमसी राजौरी रेफर कर दिया गया यहां पर इसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू रेफर कर दिया गया है।

    वही सुरक्षा बलों द्वारा रविवार दोपहर तक घटना स्थल के नजदीकी क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया तलाशी अभियान के दौरान हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गय, जिसकी वह तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।  

    comedy show banner
    comedy show banner