फ्रेंड्स क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता पर यंग स्टार ने जमाया कब्जा
संवाद सहयोगी पुंछ 16 टीमों के बीच सुंदरबनी सीमावर्ती क्षेत्र के बाजाबाई में खेली जा रही नौवी
संवाद सहयोगी, पुंछ : 16 टीमों के बीच सुंदरबनी सीमावर्ती क्षेत्र के बाजाबाई में खेली जा रही नौवीं फ्रेंड्स क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में यंग स्टार सुंदरबनी ने यूनिक क्लब को 25 रनों से हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा जमा लिया।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सुंदरबनी कालीधार ब्रिगेड कमांडर मनोज रुरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। फाइनल मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग स्टार सुंदरबनी ने 12 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 164 रनों का लक्ष्य यूनी क्लब के सामने रखा। राहुल बाली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 29 बाल में 64 रनों का योगदान दिया। जबकि यूनिक क्लब की तरफ से अंकित ने दो विकेट हासिल किए। 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा यूनिक क्लब शुरुआती ओवरों में ही लड़खड़ाने के बाद पूरे मैच में संभल नहीं पाया ओर 12 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना पाया। यूनिक क्लब की तरफ से सुखा शर्मा ने 11 बाल में 24 रनों का योगदान दिया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि ब्रिगेड कमांडर द्वारा 21,000 व उपविजेता को 11,000 रुपये सहित ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में युवाओं को संबोधित करते हुए ब्रिगेड कमांडर मनोज ने युवाओं से खेल क्षेत्र में रुचि लेकर अपना भविष्य संवारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर युवा अपना भविष्य सवार सकते हैं, साथ ही खेल के माध्यम से देश का मान-सम्मान भी पूरे विश्व में फैला सकते हैं। इस मौके पर रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर डीके शर्मा, रिटायर्ड कर्नल केएल खजूरिया, प्रिसिपल घनश्याम शर्मा सहित काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।