Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Poonch News: लोकसभा चुनाव से पहले पुंछ में गुरुद्वारे को निशाना बनाने का था षड्यंत्र, दो लोगों को सुरक्षाबलों ने दबोचा

    Updated: Thu, 28 Mar 2024 02:49 PM (IST)

    जम्मू संभाग के पुंछ में मंगलवार देर रात संदिग्ध हालात में धमाका हुआ। हालांकि सेना और पुलिस की सूझबूझ के बाद बुधवार को दो लोग हिरासत में लिए गए। राजौरी-पुंछ रेंज के डीआइजी तेजेंद्र सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया। उसके बाद उन्होंने सिख समुदाय लोगों के साथ एक चर्ची की। पुलिस ने न्यायिक कार्रवाई का भरोसा दिया है।

    Hero Image
    Jammu Kashmir: पुंछ में गुरुद्वारे को निशाना बनाने का था षड्यंत्र, दो लोगों को सुरक्षाबलों ने दबोचा।फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, पुंछ। पुंछ शहर में मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ धमाका प्राचीन गुरुद्वारा बैठक महंत मोहर सिंह को निशाना बनाने का षड्यंत्र का हिस्सा था। बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई कर दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं सिख समुदाय ने रोष व्यक्त करते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजौरी-पुंछ रेंज के डीआइजी तेजेंद्र सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा कर सिख समुदाय के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि धमाके के बाद ही जांच शुरू कर दी थी। सूत्रों के अनुसार मंगलवार मध्य रात 10 से साढ़े 10 बजे के बीच प्राचीन गुरुद्वारा बैठक महंत मोहर सिंह के पास हुए धमाके के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है।

    धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी थी। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से धमाके के सुबूत भी इकट्ठा किए। नजदीकी क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इसके बाद दो लोगों की हरकत संदिग्ध लगी। उसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए थाने में लाया गया है। बताया जा रहा है कि ग्रेनेड हमला करने के बाद आरोपित जिला अस्पताल में छिप गए थे।

    दोनों से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों संदिग्ध व्यक्ति नियंत्रण रेखा के नजदीकी गांव देगवार तेरा के बताए जा रहे हैं। इनमें एक जल शक्ति विभाग का कर्मी भी है। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हमले के बाद पुंछ में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पुंछ नगर में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर विशेष नाके लगाकर सेना और पुलिस के जवान सभी वाहनों की जांच कर रहे हैं।

    बता दें कि राजौरी-पुंछ-अनंतनाग संसदीय सीट के लिए मतदान सात मई को है। डीआइजी तेजेंद्र सिंह ने पुलिस मुख्यालय पुंछ में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की सुरक्षा और बीती रात हुए धमाके पर भी चर्चा की। एसएसपी पुंछ जुगल किशोर ने पूछताछ में मिले कुछ सुराग की जानकारी साझा की। डीआइजी ने जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और प्राचीन गुरुद्वारा महंत मोहर सिंह समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।