जम्मू-कश्मीर को फिर दहलाने की थी साजिश, पुंछ में आतंकी ठिकाना ध्वस्त; भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
पुंछ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। खुफिया जानकारी के आधार पर नियंत्रण रेखा से सटे शाहपुर क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। बरामद हथियारों में एक एके 47 राइफल चार एके राइफल की मैगजीन 20 हैंड ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में गोलियां शामिल हैं। इलाके में आतंकियों की तलाश जारी है।

संवाद सहयोगी, पुंछ। जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने को ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार हथियारों का इस्तेमाल आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हो सकते थे। सेना से लेकर खुफिया एजेंसियां सकते में हैं।
अलबत्ता आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने पुंछ के नियंत्रण रेखा से सटे शाहपुर क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
इसके बाद सेना, पुलिस की एसओजी टीम और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर क्षेत्र की घेराबंदी कर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
देर शाम को एक एके 47 राइफल, चार एके राइफल की मैगजीन, 20 हैंड ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में गोलियां बरामद की गईं। इस क्षेत्र में आतंकियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।