Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुंछ का दौरा करेंगे राहुल गांधी, गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों का सुनेंगे दुख-दर्द

    राहुल गांधी आज पुंछ दौरे पर हैं जहाँ वे पाकिस्तानी गोलाबारी के पीड़ितों के परिवारों से मिलेंगे। यह दौरा पहलगाम हमले के बाद हो रहा है। राहुल गांधी प्रभावित परिवारों का दुख दर्द बांटेंगे। वे कांग्रेस नेताओं के साथ सीमांत क्षेत्र के विकास पर भी चर्चा करेंगे। उनका यह दौरा पीड़ितों के लिए सहानुभूति और समर्थन का प्रतीक है।

    By satnam singh Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 23 May 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    राहुल गांधी पुंछ का करेंगे दौरा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को जम्मू संभाग के सीमांत जिला पुंछ के दौरे पर आ रहे हैं। वह पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिवारजनों से मुलाकात करेंगे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद राहुल गांधी का यह जम्मू-कश्मीर का दूसरा दौरा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी का एक दिवसीय दौरा होगा और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिवारजनों का दुख दर्द साझा करेंगे। पाकिस्तानी गोलीबारी में पुंछ जिला में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। राहुल गांधी शनिवार सुबह नौ बजे के करीब जम्मू पहुंचेंगे और वहां से चॉपर के जरिए सीधे पुंछ के लिए रवाना हो जाएंगे।

    जम्मू हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का स्वागत पार्टी के कार्यवाहक प्रधान रमण भल्ला, वरिष्ठ युवा नेता नीरज कुंदन करेंगे। राहुल गांधी पुंछ में करीब तीन घंटे तक रुकेंगे और वहां पर गोलीबारी प्रभावित लोगों की व्यथा सुनेंगे।

    राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए पार्टी के सांसद व जम्मू कश्मीर प्रभारी डा. सैयद नसीर अहमद, प्रदेश प्रधान तारिक हमीद करा पुंछ पहुंच चुके हैं। प्रभारी आज पुंछ पहुंचे है जबकि प्रदेश प्रधान करा गत दिवस पुंछ पहुंच गए थे। प्रभारी व प्रदेश प्रधान ने पुंछ में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है।

    इसमें गोलीबारी से प्रभावित लोगों के पास जाने, उनकी बात सुनने के प्रबंधों पर चर्चा की। हालांकि प्रदेश कांग्रेस के प्रधान व अन्य वरिष्ठ नेता पहले ही पुंछ का दौरा कर प्रभावित लोगों से बात कर चुके हैं। पाकिस्तानी गोलीबारी में सबसे अधिक बीस से अधिक लोग पुंछ में ही मारे गए हैं।

    प्रदेश प्रधान, राहुल गांधी को घटना की पूरी जानकारी देंगे। साथ ही पार्टी के के लोगों के दुख दर्द सुनने व सीमांत लोगों के हालात की जानकारी दी जाएगी। सीमांत इलाकों में बंकरों के निर्माण, बंकरों की मरम्मत, प्रभावित लोगों के लिए व्यापक पैकेज की मांग संबंधित मुद्दों बारे विचार विमर्श होगा। राहुल गांधी शनिवार शाम को वापिस दिल्ली लौट जाएंगे।