Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poonch Terror Attack: आतंकियों को रास नहीं आ रहा सेना और ग्रामीणों में बढ़ता भाईचारा

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 09:43 AM (IST)

    आतंकियों ने संगयोट में वीरवार को सेना के जिस वाहन पर हमला किया उसमें सवार जवान इफ्तार पार्टी के लिए सामान लेकर अपनी कंपनी में लौट रहे थे। राष्ट्रीय राइफल बटालियन की कंपनी संगयोट में ही तैनात है। इस कंपनी ने वीरवार शाम को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था

    Hero Image
    आतंकियों को रास नहीं आ रहा सेना और ग्रामीणों में बढ़ता भाईचारा

    पुंछ, जागरण संवाददाता : आतंकियों ने संगयोट में वीरवार को सेना के जिस वाहन पर हमला किया, उसमें सवार जवान इफ्तार पार्टी के लिए सामान लेकर अपनी कंपनी में लौट रहे थे। राष्ट्रीय राइफल बटालियन की कंपनी संगयोट में ही तैनात है। इस कंपनी ने वीरवार शाम को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें शामिल होने के लिए आसपास के गांव के लोगों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना और ग्रामीणों का मेल-मिलाप रास नहीं आता

    बता दें कि आतंकियों को ग्रामीणों और सेना के बीच मेल-मिलाप रास नहीं आता है, उन्हें शक रहता है कि ग्रामीण सेना के जवानों व अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी मुखबिरी करते हैं। यह भी बता दें कि हर वर्ष रमजान माह में सेना अपने-अपने क्षेत्रों में इफ्तार पार्टी का आयोजन करती है। अब दो दिन में रमजान समाप्त हो रहे हैं। इसी के मद्देनजर सेना की आरआर बटालियन की ओर से संगयोट क्षेत्र में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था।

    स्थानीय लोगों में आतंकियों के खिलाफ रोष

    मालूम हो कि राष्ट्रीय राइफल की इफ्तार पार्टी में कई प्रकार के व्यंजन बनाने की तैयार भी की गई थी, लेकिन इससे पहले ही आतंकी हमला हो गया। इस हमले से स्थानीय लोगों में भी आतंकियों के खिलाफ काफी रोष है, क्योंकि ईद से पहले क्षेत्र में हुए इस हमले ने उनके जश्न की तैयारी भी फीकी कर दी है।

    40 छोटी बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका

    पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट-पीएएफएफ ने वीरवार को पुंछ में हुए हमले की जिम्मेदारी लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियों को सकते में डाल दिया है। PAFF उन आतंकी संगठनों में एक है, जो पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक के बाद उपजे हालात में कश्मीर में सक्रिय हुआ है। यह संगठन वर्ष 2020 से अब तक करीब 40 छोटी बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है।