Poonch Terror Attack: पाकिस्तान की नापाक साजिश; शहादत का बदला लेगी भारतीय सेना, तलाशी अभियान शुरू
पुंछ में आतंकवादी हमले के बाद अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बाटा-डोरिया इलाके के घने जंगलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने बाताया कि पूरे इलाके में घेराबंदी कर ड्रोन-खोजी कुत्तों के माध्यम से छिपे आतंकवादियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

पुंछ, पीटीआई । जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी हमले के बाद वरिष्ट अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बाटा-डोरिया इलाके के घने जंगलों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने बाताया कि पूरे इलाके में घेराबंदी कर ड्रोन और खोजी कुत्तों के माध्यम से छिपे आतंकवादियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर कड़ी चौकसी के बीच राजौरी और पुंछ के जुड़वां सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद भींबर गली-पुंछ मार्ग पर यातायात रोक दिया गया और लोगों को मेंढर के रास्ते पुंछ जाने की सलाह दी गयी है।
NIA शुक्रवार को करेगी घटना स्थल का दौरा
सेना के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को एनआईए की एक टीम पुंछ में हुए आतंकी हमले के निरीक्षण के लिए घटना वाली जगह का दौरा करेगी।
बृहस्पतिवार को हुआ था सेना के ट्रक पर हमला
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को एक आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना के एक वाहन में आग लगने से सेना के पांच जवानों की मौत हो गई और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। ये जवान आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स की एक यूनिट से थे।
थल सेनाध्यक्ष ने जताया शोक
थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना के सभी रैंकों के अधिकारियों ने भारतीय सेना के पांच बहादुरों, हवलदार मनदीप सिंह, एल/एनके देबाशीष बसवाल, एल/एनके कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया। अतिरिक्त सार्वजनिक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने एक ट्वीट में कहा कि सेना के जवानों ने पुंछ सेक्टर में ड्यूटी के दौरान अपने जीवन को कुर्बान कर दिया।
मनोज सिन्हा शहीदों की शहादत से दुखी
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि वह बहादुर सैनिकों की शहादत से दुखी हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। राजनीतिक दलों ने हमले की निंदा की है। गुरुवार शाम विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने जम्मू शहर के तवी पुल पर धरना दिया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।