Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poonch Terror Attack: TRFF से ज्यादा घातक है PAFF, कश्मीर में G-20 पर आतंकी साया, Eid पर अलर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 05:00 AM (IST)

    पीएएएफ उन आतंकी संगठनों में एक हैजो पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक के बाद उपजे हालात में कश्मीर में सक्रिय हुआ है। यह संगठन वर्ष 2020 से अब तक करीब 40 छोटी बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है।

    Hero Image
    Poonch Terror Attack: TRFF से ज्यादा घातक है PAFF, कश्मीर में G-20 पर आतंकी साया, Eid पर अलर्ट

    जम्मू, जागरण संवाददाता। पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट-पीएएफएफ ने वीरवार को पुंछ में हुए हमले की जिम्मेदारी लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियों को सकते में डाल दिया है। हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान बलिदानी हुए हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है,जब सभी सुरक्षा एजेंसियां अगले माह कश्मीर में प्रस्तावित जी-20 बैठक को शांत,सुरक्षित एवं विश्वासपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की तैयारियों में जुटी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएएएफ उन आतंकी संगठनों में एक है,जो पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक के बाद उपजे हालात में कश्मीर में सक्रिय हुआ है। यह संगठन वर्ष 2020 से अब तक करीब 40 छोटी बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है। यह जम्मू कश्मीर में इस्रायल द्वारा कृषि क्षेत्र से संबधित दो उत्कृष्ट केंद्र स्थापित करने, कश्मीर में कश्मीरी हिंदुओं की वापसी का विरोध करते हुए धमकी भरे वीडियो भी जारी कर चुका है।

    पुंछ हमले के बाद ईद की तैयारियों को लेकर प्रशासन जुट गया है। वीरवार को एडीसी अजीत सिंह ने उपजिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर एसडीपीओ को सुरक्षा के कड़े इंतजमात करने के निर्देश दिए। साथ ही महिला पुलिस बल की भी तैनाती करने और यातायात पुलिस को पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एडीसी ने म्यूनिसिपल कमेटी के ईओ को निर्देश दिए कि ईदगाह को लेकर साफ सफाई के प्रबंध पूर्व में ही कर लिए जाए। चूना आदि भी डाला जाये। नायब तहसीलदार बसोहली, महानपुर, शीतलनगर, धार महानपुर को बाजार का जायजा लेने व सड़े-गले फल व सब्जियों को फेंकने के निर्देश दिए।

    साफ सफाई की भी जांच करने का निर्देश दिया। फूड इंस्पेक्टर बसोहली को निर्देश दिए कि वे दुकानों पर क्वालिटी और क्वांटीटी का ध्यान रखे, ताकि कोई दुकानदार एक्सपायर सामान बेचता मिले तो उसे जुर्माना किया जाए। स्वास्थ्य विभाग को बसोहली की ईदगाह स्थल पर एंबुलेंस की तैनाती करने को कहा, जिस में चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ भी साथ में हो। पीडब्ल्यूडी के एक्सइएन को निर्देश दिए कि मस्जिद व ईदगाह की सड़क पर गड्ढों को भरा जाए।

    बिजली निगम को बिना कटौती बिजली सप्लाई सुचारु रखने के निर्देश दिए, वहीं जल शक्ति विभाग को पेयजल सप्लाई ठीक ढंग से करने एवं ईदगाह पर टैंकर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। टीएसओ को राशन डिपो पर स्टाक की जांच करने के निर्देश दिए, ताकि ईद से पूर्व सभी को राशन मिल सके। ईद को लेकर एडीसी ने मजिस्ट्रेट आन ड्यूटि बनाए, जिसके तहत हरी सिंह को बसोहली में बतौर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है।

    इसी तरह, नरेश बारा भूंड ब्लाक, नायब तहसीलदार मोहन लाल महानपुर, नायब तहसीलदार देव राज को धार महानपुर का बतौर मजिस्ट्रेट आन ड्यूटी तैनात किया है। बैठक में मस्जिद कमेटी को मस्जिद परिसर में सीसीटीवी लगाने के भी निर्देश दिए। साथ ही कोविड को देखते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने और आपस में दो गज की दूरी के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। एडीसी ने बताया कि ईद को लेकर प्रशासन अपनी ओर से सभी तैयारियों की समय-समय पर जांच करेगा। इस अवसर पर तहसीलदार बसोहली अमन आनंद, टीएसओ अजय शर्मा, मैकेनिक्ल जेई अनूप शर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।