Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Poonch Terror Attack: आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, पुंछ में माहौल तनावपूर्ण, सामने आई तस्वीरें

पुंछ में बृहस्पतिवार को भारतीय सेना के ट्रक में आतंकियों द्वारा ग्रेनेड से हमला करने से 5 जवानों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित उपयोग के कारण सेना के ट्रक में आग लग गई थी।

By AgencyEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 21 Apr 2023 08:26 AM (IST)
Hero Image
Poonch Terror Attack आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, पुंछ में माहौल तनावपूर्ण, सामने आई तस्वीरें

पुंछ, एजेंसी : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बृहस्पतिवार को भारतीय सेना के ट्रक में आतंकियों द्वारा ग्रेनेड से हमला करने से 5 जवानों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित उपयोग के कारण सेना के ट्रक में आग लग गई थी।

(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/331XNOeQWj— ANI (@ANI) April 21, 2023

तैनानी हुई और कड़ी 

बता दें कि इस पूरी घटना की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद के हिट स्क्वाड पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है। हमले के बाद पुंछ में भींबर गली में सेना द्वारा तैनाती और भी कड़ी कर दी गई है, जिसकी कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं।

जी-20 बैठक को भी निशाना बनाने की धमकी

आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट PAFF के प्रवक्ता तनवीर अहमद राथर ने इंटरनेट मीडिया पर एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली और कश्मीर में जी-20 बैठक को भी निशाना बनाने की धमकी दी है।

हिजबुल के आतंकी भी हैं शामिल

PAFF उन आतंकी संगठनों में एक है जो पिछले कुछ वर्षों में जम्मू कश्मीर में सक्रिय हुए हैं। PAFF को जैश-ए-मोहम्मद और अल-बदर का हिट स्क्वाड माना जाता है। इसमें हरकत और तहरीक-उल-मुजाहिदीन के अलावा हिजबुल के कुछ आतंकी भी शामिल बताए जाते हैं।

PAFF को तबाह करने की हो चुकी तैयारी 

पुंछ में आतंकी हमला ऐसे समय में हुआ है, जब सभी सुरक्षा एजेंसियां अगले माह कश्मीर में प्रस्तावित जी-20 बैठक को शांत, सुरक्षित एवं विश्वासपूर्ण माहौल में कराने की तैयारियों में जुटी हुई हैं। हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) के नेटवर्क को तबाह करने की एजेंसियों ने तैयारी कर ली है।

TRF से भी ज्यादा खतरनाक है PAFF

पीएएफएफ को द रजिस्टेंस फ्रंट जिसे टीआरएफ कहते हैं। टीआरएफ की तर्ज पर ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के सरगनाओं के साथ मिलकर खड़ा किया है, लेकिन यह संगठन टीआरएफ से ज्यादा खतरनाक है। टीआरएफ के आतंकी जहां टारगेट किलिंग को अंजाम देने में या फिर ग्रेनेड हमलों तक खुद को सीमित रखते हैं, वहीं पीएएपएफ के आतंकी आम नागरिकों को निशाना बनाने से लेकर सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला करने से भी पीछे नहीं हटते।