Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poonch: भारतीय सेना ने जारी किए पुंछ में शहीद जवानों के नाम व तस्वीरें, जांच के लिए पहुंचेगी NIA की टीम

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 09:30 AM (IST)

    भारतीय सेना से बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले पांच जवानों के नाम व उनकी तस्वीरें जारी की हैं। शहीद इस जवानों में पांच जवान पंजाब तो एक जवान ओडिशा से हैं।

    Hero Image
    भारतीय सेना ने जारी किये पुंछ में शहीद जवानों के नाम व तस्वीरें, जांच के लिए पहुंचेगी NIA की टीम

    पुंछ, जागरण डिजिटल डेस्क : भारतीय सेना से बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले पांच जवानों के नाम व उनकी तस्वीरें जारी की हैं। शहीद जवानों में पांच जवान पंजाब तो एक जवान ओडिशा से हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगरोटा स्थित सेना की 16वीं कोर के शहीद जवानों में हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देवाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह हैं। इस आतंकी हमले की जांच के लिए शुक्रवार को NIA की टीम भेजी गई है। जो इस पूरे आतंकी हमले की जांच करने वाली है।

    राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के जवान थे शहीद

    भारतीय सेना के ‘व्हाइट नाइट कॉर्प्स’ के ट्विटर हैंडल से पुंछ टेरर अटैक के शहीदों की तस्वीरें जारी की गई है। उन्होंने कहा कि ‘व्हाइट नाइट कॉर्प्स’ शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है।

    बता दें कि शहीद जवान भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के जवान थे और इस क्षेत्र में उनकी तैनाती आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए की गई थी।

    घात लगाकर बैठे थे आतंकी

    जानकारी के अनुसार, इस हमले को अंजाम देने के लिए आतंकवादी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। दरअसल, आतंकियों का निशाना पूरा का पूरा सेना का काफिला था, लेकिन उस दिन सेना की सिर्फ एक गाड़ी ही उस रास्ते से गुजर रही थी। यह भी बता दें कि सेना के जवान उस समय इफ्तार पार्टी के लिए सामान लेने जा रहे थे ।

    जी-20 की बैठक को लेकर तैयारियों में जुटी हुई हैं एजेंसियां 

    पुंछ में आतंकी हमला ऐसे समय में हुआ है जब सभी सुरक्षा एजेंसियां अगले माह कश्मीर में प्रस्तावित जी-20 बैठक को शांत, सुरक्षित एवं विश्वासपूर्ण माहौल में कराने की तैयारियों में जुटी हुई हैं। हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) के नेटवर्क को तबाह करने की एजेंसियों ने तैयारी कर ली है।

    टीआरएफ से ज्यादा खतरनाक

    पीएएफएफ को द रेजिस्टेंस फ्रंट जिसे टीआरएफ कहते हैं। टीआरएफ की तर्ज पर ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के सरगनाओं के साथ मिलकर खड़ा किया है लेकिन यह संगठन टीआरएफ से ज्यादा खतरनाक है। टीआरएफ के आतंकी जहां टारगेट किलिंग को अंजाम देने में या फिर ग्रेनेड हमलों तक खुद को सीमित रखते हैं, वहीं पीएएफएफ के आतंकी आम नागरिकों को निशाना बनाने से लेकर सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला करने से भी पीछे नहीं हटते।

    comedy show banner
    comedy show banner