Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poonch: पांच सालों से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बार-बार दे रहा था चकमा; घर से किया अरेस्ट

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 04:16 PM (IST)

    Poonch news पुंछ जिले के कनुईया गांव का आरोपी पुलिस को चक्मा देकर पिछले पांच वर्षों से अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था जिसे पुलिस स्टेशन पुंछ की टीम ने आज हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पांच सालों से लगातार फरार चल रहा था।

    Hero Image
    पांच सालों से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    पुंछ, जागरण संवादाता। पुंछ जिले के कनुईया गांव का आरोपी पुलिस को चक्मा देकर पिछले पांच वर्षों से अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था, जिसे पुलिस स्टेशन पुंछ की टीम ने आज हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नजाकित हुसैन पुत्र मुहम्मद शरीफ निवासी कनुइया जिला पुंछ के खिलाफ पुलिस स्टेशन पुंछ में एफ आई आर नं 174/2018 अंडर सेक्शन 341, 323, 324, 336, 34, आईपीसी के तहत मामला दर्ज था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच सालों से फरार था आरोपी

    आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पांच वर्षों से फरार था। हालांकि सीजेएम कोर्ट पुंछ द्वारा उसके खिलाफ धारा 512 नई 299 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया था। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा दे कर फरार रहा और कई वर्ष जिले से बाहर रहा ताकि वो पुलिस की गिरफ्तारी से बच सके।

    घर पर धावा बोलकर आरोपी को किया गिरफ्तार

    आरोपी को पकड़ने के लिए एसएसपी पुंछ विनय शर्मा के दिशा निर्देश पर एसएचओ पुंछ की अगुवाई में पुलिस द्वारा टीम का गठन किया गया। स्थानीय सूत्रों के सहयोग से क्षेत्र में एक नेटवर्क स्थापित किया गया। जैसे ही आरोपी घर पहुंचा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छापामारी करके फरार आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई के तहत आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया है।