Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LoC से पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार, अवैध तरीके से पार कर रहा था बॉर्डर; पूछताछ में जुटी सेना

    Updated: Tue, 06 May 2025 02:02 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है। सेना ने उसे अवैध रूप से बॉर्डर पार करते हुए पकड़ा। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ जारी है और सेना इस मामले की गहन जांच कर रही है। बता दें कि सेना पहले भी कई पाकिस्तानी घुसपैठियों को हिरासत में ले चुकी है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC से पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    एजेंसी, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि घुसपैठिए की उम्र 20 साल के आसपास है और नियंत्रण रेखा पार करके इस तरफ घुसने के तुरंत बाद सेना के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार व्यक्ति को पूछताछ के लिए ले जाया गया। फिलहाल इस मामले में सेना जांच में जुटी है।

    वकास नाम से हुई घुसपैठिए की पहचान

    अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के तारखाल गांव के निवासी वकास को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करके भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के तुरंत बाद चाकन-दा-बाग क्षेत्र के एक अग्रिम गांव से सतर्क सैन्य कर्मियों ने हिरासत में ले लिया।

    उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वकास अनजाने में अपने गांव से नियंत्रण रेखा पार कर गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के समय घुसपैठिए के पास से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। 

    पहलगाम आतंकी हमले से तनाव

    22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार की शाम सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है। यह मॉक ड्रिल 7 मई को होगी। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सर्कुलर भेजा है। इसके अनुसार, 7 मई को देश के 244 जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास और रिहर्सल आयोजित की जाएगी।