Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की नापाक हरकत आई सामने, बॉर्डर पर घुसपैठिया ढेर, इस पर दाखिल होने की कर रहा था कोशिश

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Sat, 20 May 2023 08:54 PM (IST)

    जी-20 सम्मेलन से पहले पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई। नियंत्रण रेखा पार से घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए भारतीय सेना के जवानों ने एक घुसपैठिया को ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाकिस्तान की नापाक हरकत आई सामने, बॉर्डर पर घुसपैठिया ढेर, इस पर दाखिल होने की कर रहा था कोशिश

    पुंछ, संवाद सहयोगी : जी-20 सम्मेलन से पहले पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई। नियंत्रण रेखा पार से घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए भारतीय सेना के जवानों ने एक घुसपैठिया को मार गिराया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात जम्मू संभाग के पुंछ जिले की मेंढर तहसील के बालाकोट और मेंढर सेक्टर के मध्य सीमावर्ती गांव डेरी डब्बसी से नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में पहुंचा घुसपैठिया घने जंगल से होता हुआ भारत की सीमा में आता हुआ दिखाई दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाशी अभियान शुरू

    उसके सीमा पार करते ही भारतीय सेना के जवानों ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन वह वापस पाकिस्तान की तरफ भागने लगा, जिस पर चौकस सेना के जवानों ने उसे नियंत्रण रेखा के नजदीक ढेर कर दिया और अन्य घुसपैठियों के होने की आशंका को देखते हुए नियंत्रण रेखा के नजदीक इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। शनिवार दोपहर को घुसपैठिये का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल मेंढर लाया गया।

    घुसपैठिये के कब्जे से आईईडी विस्फोटक व नशा जब्त

    वहीं, घुसपैठिये के कब्जे से आईईडी विस्फोटक और नशीले पदार्थ जब्त करते हुए विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया। जब से श्रीनगर में जी-20 सम्मेलन की खबर सामने आई है, पाकिस्तान श्रीनगर सहित जम्मू कश्मीर के हालात खराब करने की कोशिश में जुटा हुआ है। कभी नियंत्रण रेखा पार से घुसपैठ की कोशिश तो कभी ड्रोन से हथियार भारतीय क्षेत्र में पहुंचाने के अलावा आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में जुटा हुआ है।

    भारतीय सेना ने किया विफल

    पाकिस्तान राजौरी व पुंछ जिलों में पिछले कुछ महीनों से अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा है। अब पाकिस्तान की तरफ से एक और नापाक हरकत सामने आई है, जिसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया।

    जम्मू कश्मीर में होने वाली जी 20 बैठक के चलते प्रदेश भर में सेना समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां तैनात कर दी गई है। लगभग हर शहर के चप्पे-चप्पे पर सेना और सुरक्षाबलों के जवानों की सख्त तैनाती की गई है। जिससे बैठक के दौरान कोई भी आतंकी गतिविधि न हो सके, लेकिन पाकिस्तान अपनी गतिविधियों से कहां बाज आने वाला है। भारतीय सेना के जवान व अन्य सुरक्षाबलों द्वारा लगातार ऐसी गतिविधियों को विफल करने का प्रयास जारी है।