ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान गोलीबारी में अनाथ हुए बच्चों को राहुल गांधी ने लिया 'गोद', पढ़ाई के लिए दिए इतने रुपये
राहुल गांधी के निर्देश पर यूथ कांग्रेस ने पुंछ जिले में ऑपरेशन सिंदूर के पीड़ितों खासकर उन 30 बच्चों को जिनकी माता-पिता पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए थे को 40-40 हजार रुपये के चेक दिए। राहुल गांधी ने इन बच्चों की 12वीं कक्षा तक की शिक्षा का खर्च उठाने का वादा किया है। प्रत्येक दो वर्ष बाद इन बच्चों को राहत राशि दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, पुंछ। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के निर्देश पर यूथ कांग्रेस ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की गोलाबारी में अपने माता-पिता को खोने वाले 30 बच्चों को पढ़ाई के लिए 40-40 हजार रुपये के चेक प्रदान किए।
कुल 12 लाख की राशि दी गई। राहुल ने 12वीं कक्षा तक इन सभी बच्चों की शिक्षा के खर्च का जिम्मा उठाया है। प्रत्येक दो वर्ष बाद इन बच्चों को राहत राशि दी जाएगी।
राहुल गांधी पाकिस्तानी गोलाबारी के बाद पुंछ जिला में हुए नुकसान का जायजा लेने आए थे, तब उन्होंने प्रभावित परिवारों व अनाथ बच्चों से मुलाकात की थी।
पुंछ के डाक बंगला में यूथ कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रधान उदय भानु चिब व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद करा ने प्रभावित बच्चों को चेक प्रदान किए। इस मौके के प्रभावित परिवारों के सदस्य व अन्य कांग्रस नेता भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।