लदयाल बिरादरी की अर्धवार्षिक मेल की तैयारी में जुटे श्रद्धालु
संवाद सहयोगी पुंछ अर्धवार्षिक मेल को लेकर लदयाल बिरादरी की ओर से रविवार को सुंदरबनी म
संवाद सहयोगी, पुंछ : अर्धवार्षिक मेल को लेकर लदयाल बिरादरी की ओर से रविवार को सुंदरबनी में आयोजित बैठक में बिरादरी के मुख्य पुजारी यशपाल शर्मा सहित तीन देव स्थानों के मंदिर कमेटी सदस्य शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि दाता अव्तर देव स्थान सरयाला में 12 व 13 जून को लदयाल बिरादरी की अर्धवार्षिक मेल होने जा रही है। साथ ही बिरादरी के पतराड़ा देवस्थान पर आठ और 9 जून को मेल का आयोजन होगी।
बिरादरी की अंतिम मेल गांव तला में 18 और 19 जून को आयोजित की जा रही है। बैठक में बिरादरी के प्राचीन देव स्थान सरयाला की हसीन वादियों में मेल को सफल बनान के लिए तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। देवस्थान पर राज्य के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं के जलपान और उनके यातायात संबंधित सुविधाओं को मुहैया करवाने के प्रबंध किए गए। देव स्थान पर होने जा रहे भंडारे में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को आने के लिए प्रबंधक समिति की ओर से संदेश देते हुए समिति के सदस्यों ने सुंदरबनी, पतराड़ा, मरचोला बाखर आदि गांवों सहित आसपास लगते सभी क्षेत्र के लोगों को भी इस भंडारे में शामिल होने के लिए आग्रह किया।
ज्ञात हो कि सुंदरबनी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव सरयाला के अद्भुत दृश्यों को देखने के लिए प्रदेशभर से लोगों का आना प्रतिवर्ष रहता है। इस देव स्थान की विशेषता यह भी है कि यह स्थान प्राकृतिक सौंदर्य की मिसाल भी पेश करता है। यह स्थान जम्मू-पुंछ लोकसभा क्षेत्र के स्वर्गीय पूर्व सांसद मदन लाल शर्मा और राज्य के पूर्व काबिना मंत्री शाम लाल शर्मा के कुलदेव के रूप में जाना जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।