जम्मू-कश्मीर के पुंछ में धंस रही जमीन, मस्जिद और कब्रिस्तान समेत 100 से अधिक घर हुए क्षतिग्रस्त
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मेंढर तहसील के कालाबन में भूस्खलन जारी है जिससे लगभग सौ घर मस्जिद और कब्रिस्तान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सैकड़ों परिवार सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। प्रशासन ने स्कूलों को बंद कर दिया है और आवाजाही पर रोक लगा दी है। पीड़ित लोग अपनी जान जोखिम में डालकर घरों से सामान निकाल रहे हैं।

संवाद सहयोगी, पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर तहसील के कालाबन में जमीन धंसने और भूस्खलन का सिलसिला जारी है। इस आपदा के कारण अब लगभग एक सौ घर, मस्जिद और कब्रिस्तान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। सैकड़ों परिवार सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।
प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों तथा वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगाई है। हालांकि, पीड़ित लोग अपनी जान जोखिम में डालकर भूस्खलन से प्रभावित मकानों से सामान एकत्रित कर ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर सुरक्षित स्थानों की ओर ले जा रहे हैं।
एक सप्ताह पूर्व, कालाबन में जमीन धंसने और भूस्खलन के कारण लगभग पचास घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। जबकि कई अन्य घरों में दरारें आ गई थीं। इस स्थिति की जानकारी मिलते ही वन एवं जल शक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा और जिला उपायुक्त पुंछ अशोक कुमार शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया।
उन्होंने पीड़ित परिवारों से बातचीत भी की। भूस्खलन से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद गांव के लोग फिर से अपने घरों में लौटकर क्षतिग्रस्त मकानों से राशन, फर्नीचर और अन्य सामान को संभालने में जुट गए हैं। प्रशासन ने इन क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं दी है, फिर भी लोग चोरी-छिपे अपने घरों में पहुंच रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।