पुंछ में आतंकी नेटवर्क पर शिकंजा, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कई जगहों पर की छापामारी; इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद
जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने पुंछ जिले में आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने के उद्देश्य से कई स्थानों पर छापामारी की। लगभग डेढ़ दर्जन जगहों पर छापे मारे गए जिनमें पाकिस्तान और पीओके से सक्रिय आतंकवादियों के मददगारों और रिश्तेदारों के घर शामिल थे। छापेमारी के दौरान कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।
पीटीआई, पुंछ। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को सीमावर्ती जिले पुंछ में आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के इरादे से कई जगहों पर छापा मारे। करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर छापे मारे गए, जिनमें ज्यादातर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से सक्रिय आतंकवादियों के ओवरग्राउंड वर्करों और रिश्तेदारों के घरों को निशाना बनाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए, जो कुछ जगहों पर अभी भी जारी हैं। हालांकि, वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व वाली टीमों द्वारा किए गए ऑपरेशन के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया।
पाकिस्तानी गोलीबारी में एक शस्ख की हुई थी मौत
पुंछ और राजौरी जिलों के अग्रिम इलाकों में शुक्रवार (16 मई) सुबह पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। जिसके बाद सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की थी।
पाकिस्तानी गोलीबारी में पुंछ में सबसे ज्यादा नुकसान
पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी से एलओसी के साथ सटे जिला पुंछ, बारामुला और कुपवाड़ा में 10 हजार से ज्यादा इमारती ढांचों को नुकसान पहुंचा हैं। इनमें कई मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। यह जानकारी गोलाबारी से प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों ने प्रदेश प्रशासन को सौंपी अपनी रिपोर्ट में दी है। उन्होंने इस रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए पीड़ितों के लिए यथाशीघ्र पर्याप्त मुआवजा राशि जारी करने का आग्रह किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।