भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने नेपाल को हराया
संवाद सहयोगी पुंछ नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित प्रतियोगिता में भारतीय दिव्यांग क्रिके
संवाद सहयोगी, पुंछ : नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित प्रतियोगिता में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर श्रृंखला जीत ली। भारतीय टीम में उप कप्तान बनाए गए जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ के गांव डिगला के तीस वर्षीय शाह अजीज ने भी शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम की जीत पर पुंछ में क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाया।
काठमांडू में खेली जा रही लाइफबाय कप श्रृंखला में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने नेपाल के खिलाफ लगातार दो मैच जीतकर श्रृंखला जीत ली। उल्लेखनीय है काठमांडू के मुलपानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन नेपाल की ओर से आयोजित भारत और नेपाल के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने नेपाल को लगातार दूसरे मैच में हराकर जीत हासिल की। श्रृंखला का अंतिम औपचारिक मैच सोमवार को खेला जाएगा। रविवार को खेले गए दूसरे मैच में नेपाल के कप्तान राम प्रकाश खरेल ने टास जीतकर भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने पहले खेलते हुए बीस ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए, जिसमें सैयद शाह अजीज ने चार छक्के और एक चौके की मदद से नाट आउट 54 रन बनाए। तैया शहुल हमीद ने भी तीन छक्के और तीन चौकों की मदद से नाटआउट 54 रन बनाए। नेपाल दिव्यांग क्रिकेट टीम की तरफ से मनोज थापा ने दो तथा एक विकेट तबरेज आलम ने लिया। जवाब में खेलने उतरी नेपाल दिव्यांग क्रिकेट टीम 68 रनों पर आउट हो गई। इसमें विवेक 11 रन ही बना सके। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम की तरफ से मनी मनन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक सहित पांच विकेट उखाड़ कर नेपाल टीम की कमर तोड़ दी। मनी के अलावा सैयद शाह अजीज ने दो तथा विशाल नायक, माखन सिंह राजपूत और दिवाकर तिवारी ने एक-एक विकेट लिया। गेम चेंजर का अवार्ड सैयद शाह अजीज और मैन आफ द मैच मनी मनन को दिया गया। सोमवार को श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच खेला जाएगा। इस अवसर पर दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी हारून रशीद, सीईओ सजल खान, अध्यक्ष मुकेश कंचन, रमेश मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।