टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
पुंछ जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए देगवार मंदयाला में जोगिदर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें जिले की 12 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का आयोजन सेना के सहयोग से नियंत्रण रेखा पर सटे गांव देगवार मंदयाला क्रिकेट ग्राउंड में किया गया था।
संवाद सहयोगी, पुंछ : पुंछ जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए देगवार मंदयाला में जोगिदर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें जिले की 12 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का आयोजन सेना के सहयोग से नियंत्रण रेखा पर सटे गांव देगवार मंदयाला क्रिकेट ग्राउंड में किया गया था। टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान पिंटू क्लब और देगवार क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। क्रिकेट टूर्नामेंट समापन कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश समन्वयक गुरदीप सिंह खालसा, पार्षद अमृतपाल सिंह, परजीत वर्मा, सरफराज जफर के अलावा इलाके के पंच, सरपंच और बड़ी संख्या में युवा और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। समापन समारोह के दौरान युवाओं ने सेना के सहयोग से जोगिदर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन की सराहना की और कहा कि इनके प्रयासों से दूरदराज एवं सीमावर्ती गांव के युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफार्म मिल रहा है। युवा इसका लाभ उठा कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय लेवल तक पहुंच सकते हैं। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश समन्वयक गुरदीप सिंह खालसा ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं का ध्यान नशे की तरफ से हटा कर खेलों की तरफ आकर्षित करना है, ताकि वो नशे से दूर रहें और खेलो में बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा कि खेलों की तरफ रुझान होने से युवा स्वस्थ और तंदुरुस्त होंगे। यही वजह है कि सेना भी युवाओं के लिए क्षेत्र में खेल गतिविधियों का आयोजन करती रहती है, ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए मौका मिल सके।
इस अवसर पर विजेता टीम और रनर उप टीम को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।