Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सेडी चौवाना क्षेत्र में नदी पर पक्का पुल बनाने की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 05:49 AM (IST)

    संवाद सहयोगी पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के सेडी चौवाना पंचायत की 15 हजार के करीब ज

    Hero Image
    सेडी चौवाना क्षेत्र में नदी पर पक्का पुल बनाने की मांग

    संवाद सहयोगी, पुंछ : जिले की सुरनकोट तहसील के सेडी चौवाना पंचायत की 15 हजार के करीब जनसंख्या वाले 11 वार्डो के लोग वर्षा के दिनों में जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं। नदी पर पक्का पुल बनाने की मांग करते हुए मुहम्मद जाकिर, मुहम्मद सलीम, शेर खान आदि ने बताया कि सेडी चौवाना पंचायत के गांव कुलानी, मोहल्ला साईदा, मोहल्ला मलका, राथरा सहित दस गांवों के स्कूली बच्चों सहित लगभग 15 हजार आबादी अस्थायी पुल से नदी पार करती है। जिले के दूरदराज गांव सेडी चौवाना के लोगों को पुल न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव वालों के अनुसार वर्षा के दिनों में सेडी चौवाना गांव के निवासी पांच से छह किलोमीटर की दूरी तय कर कलानी चकतरो या मदाना इलाके में लगे पुल से नदी पार कर स्कूल या अन्य स्थानों पर पहुंचते हैं, जिससे उन्हें आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि सेडी चौवाना में पुल बन जाने से मात्र 500 मीटर का सफर तय कर लोग जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच कर पुंछ मुख्यालय या अन्य स्थानों पर जा सकते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार सेडी चौवाना पंचायत के लगभग 15 हजार गांववासी पुल न होने के कारण परेशान हैं। मौजूदा समय में परनाई बिजली प्रोजेक्ट द्वारा अस्थायी पुल लगाया गया था, जिसके सहारे पिछले कुछ वर्षो से गांव के लोग नदी पार करते थे, लेकिन पिछले दिनों तेज वर्षा के पानी के बहाव में पुल का एक भाग बह गया। उसके बाद पुल से नीचे उतरने व चढ़ने में गांव वालों को खासकर महिलाओं और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था, जिसे देखकर गांव वालों ने लकड़ी की सीढ़ी लगाकर आने-जाने का रास्ता बनाया है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से नदी पर पुल बनाने की मांग की है।