Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2022 06:32 AM (IST)

    संवाद सहयोगी पुंछ पुलिस द्वारा नौशहरा में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट

    Hero Image
    पुलिस ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

    संवाद सहयोगी, पुंछ : पुलिस द्वारा नौशहरा में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें नौशहरा अनुमंडल की विभिन्न टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन एएसपी नौशहरा अमित वर्मा, एडीसी नौशहरा सुखदेव सिंह सम्याल, एसडीपीओ नौशहरा तौसीफ अहमद, थाना प्रभारी राजेश जसरोटिया, प्रिसिपल जीडीसी डाक्टर सुरेंद्र कुमार, प्रधान नगर पालिका नरिदर शर्मा, वार्ड पार्षद अनु भसीन, वार्ड पार्षद रोहित कोहली व अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर एएसपी नौशहरा अमित वर्मा ने कहा कि सिविक एक्शन प्रोग्राम जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा प्रदेश में युवाओं को खेल का एक मंच प्रदान करने का एक प्रयास है, जिससे युवाओं को खेल के प्रति जागरूक कर नशे से दूर रखा जा सके। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा अनेक प्रयास किए जाते हैं, ताकि युवाओं को आगे आने का मौका मिल सके। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा कुछ दिन पहले ही नौशहरा में रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया था, जिसमें भारी संख्या में स्थानीय युवकों ने भाग लिया था। अब जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है, जिसमें नौशहरा व आसपास की टीमें भाग ले रही हैं और यह आने वाले कुछ दिनों तक इसी प्रकार चलता रहेगा। इस मौके पर एडीसी नौशहरा सुखदेव सिंह सम्याल ने कहा कि पिछले कोरोना काल के चलते सब लोग अपने घरों में बंद थे और किसी भी प्रकार का कोई टूर्नामेंट नहीं हो सका, जिससे युवा थोड़े निराश हो गए थे। जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा एक बार फिर से टूर्नामेंट करवाए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को काफी लाभ होगा। ग्राउंड में आकर खेलकर उन्हें नई ऊर्जा प्राप्त होगी और वे आगे बढ़ते जाएंगे। अगर उनकी शुरुआत अच्छी होगी तो आगे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। यह जम्मू कश्मीर पुलिस का सराहनीय कदम है जो इस प्रकार के टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है।