सीमा पर ड्रोन देखे जाने के बाद राजौरी व पुंछ में अलर्ट जारी
जागरण संवाददाता पुंछ दो दिन पहले जम्मू संभाग के पुंछ जिले के उपजिला मेंढर के साथ सटी सी

जागरण संवाददाता, पुंछ : दो दिन पहले जम्मू संभाग के पुंछ जिले के उपजिला मेंढर के साथ सटी सीमा पर ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ सीमा पर तैनात सेना के जवान और सतर्क हो गए हैं। इसके साथ ही राजौरी व पुंछ दोनों जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है, ताकि अगर फिर से ड्रोन भारतीय क्षेत्र में दाखिल होता है तो उसे मार गिराया जाए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एलओसी के पास इस तरह की वस्तु को उड़ते हुए देखे जाने के बाद तीन दिन पहले शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे मेंढर क्षेत्र के गांवों के ऊपर सीमा पार से आया ड्रोन उड़ता दिखा था। मेंढर के बालाकोट सेक्टर में एलओसी के पास सौइयां, लांजियोट, धारगलून और अन्य गांवों के लोगों ने इसे देखा।
नियंत्रण रेखा के पास के इलाकों में ड्रोन दिखने की इन घटनाओं के बाद एक नया अलर्ट जारी किया गया है, जिसे आमतौर पर ड्रोन अलर्ट कहा जाता है, जिसमें सभी सुरक्षा प्रतिष्ठानों और शिविरों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है, ताकि अगर कोई ड्रोन सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो तो उसे मार गिराया जा सके। इसके लिए सीमा पर तैनात जवानों को भी चौकस रहने को कहा गया है। इसके साथ ही सीमा के करीब सेना के सभी शिविरों की निगरानी पहले से अधिक कड़ी कर दी गई है। जवानों को पूरी तरह से सतर्क कर दिया गया है, ताकि दुश्मन देश की कोई भी नापाक हरकत सफल न हो और उसका करारा जवाब दिया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।