Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: किश्तवाड़ और डोडा में बादल फटने से तबाही, 50 घर पूरी तरह से हुए क्षतिग्रस्त

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:19 AM (IST)

    किश्तवाड़ के मड़वा और वाड़वान में बादल फटने से मार्गी के ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है जिसमें 50 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। डीसी पंकज शर्मा ने स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्यों के निर्देश दिए। डोडा जिले में बाढ़ से 500 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और प्रशासन प्रभावित परिवारों को मुआवजा दे रहा है। मुगल रोड पर मलबा गिरने से यातायात बाधित है।

    Hero Image
    किश्तवाड़ में बादल फटने से कई घर क्षतिग्रस्त

    संवाद सहयोगी, किश्तवाड़। 26 अगस्त को उपमंडल मड़वा और वाड़वान में बादल फटने से मार्गी के ग्रामीण प्रभावित हुए हैं। 224 घरों में से 50 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। माल मावेशी को भी नुकसान पहुंचा है। स्थिति का जायजा लेने के लिए किश्तवाड़ के डीसी पंकज शर्मा ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने राजस्व विभाग और एसडीआरएफ को मलबा हटाने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि और बागवानी विभाग को फसलों और फलों के पेड़ों के नुकसान का आकलन करने के लिए कहा। डीसी ने प्रभावित परिवारों को एक महीने का राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डोडा जिले में भारी बारिश और बाढ़ में 500 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रभावित इलाकों में जरूरी सामान और सड़क नेटवर्क बहाल करने के लिए राहत और पुनर्वास अभियान जारी है।

    डोडा के उपायुक्त हरविंदर सिंह ने सोमवार को बताया कि 50 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। 14 जानवरों की जान चली गई है और पांच लोगों की जान चली गई है। डीसी ने कहा कि हमने प्रत्येक प्रभावित परिवार को चार-चार लाख का मुआवज़ा दिया है। 25 से 27 अगस्त तक हुई बारिश के कारण नुकसान हुआ है। पूरा प्रशासन घर-घर जाकर ज़मीनी स्तर पर स्थिति की निगरानी कर रहा है।

    मुगल रोड पर मलबा गिरने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। अधिकांश बड़े और हल्के वाहन मुगल रोड का उपयोग कर रहे हैं। यात्रियों के अनुसार विशेषकर पीर की गली और पोशाना क्षेत्र में लगातार मलबा गिर रहा है, जिससे सड़क पर फिसलन बनी हुई है। तभी कई वाहन फंस रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए सीमा सड़क संगठन से अपेक्षा की जा रही है कि वह तुरंत मलबा हटाए।