Vaishno Devi Landslide: वैष्णो देवी में भीषण बारिश से भूस्खलन, जगह-जगह कंकड़-पत्थर; माता तक पहुंचने वाला रास्ता तबाह
तेज वर्षा के कारण श्री माता वैष्णो देवी (Landslide in Mata Vaishno Devi) यात्रा मार्ग पर हिमकोटी के पास भूस्खलन हुआ, जिससे बैटरी कार सेवा, हेलीकॉप्टर और केबल कार सेवाएं स्थगित कर दी गईं। पारंपरिक मार्ग हालांकि खुला रहा। श्राइन बोर्ड मार्ग को साफ करने में जुटा है और श्रद्धालु पैदल या अन्य साधनों से यात्रा जारी रखे हुए हैं।
Mata Vaishno Devi Landslide: तेज बारिश से माता वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन।
संवाद सहयोगी, कटड़ा। श्री माता वैष्णो देवी (Landslide in Mata Vaishno Devi) के यात्रा मार्ग पर सोमवार दोपहर तेज वर्षा के दौरान हिमकोटी व आसपास भूस्खलन होने से श्रद्धालुओं की आवाजाही बंद करने के साथ बैटरी कार सेवा भी स्थगित कर दी गई। पारंपरिक मार्ग सुचारु रहा, जिससे श्रद्धालु आते-जाते रहे।
श्राइन बोर्ड के कर्मी मार्ग को सुचारु करने में जुटे हुए हैं। दोपहर करीब 12 बजे उमस के बाद मौसम ने करवट बदली और तेज वर्षा शुरू हो गई, जो ढाई घंटे तक जारी रही। इस दौरान बैटरी कार मार्ग के हिमकोटी व अन्य स्थानों पर भूस्खलन (Mata Vaishno Devi Landslide) से मार्ग पर जगह-जगह कंकड़-पत्थर के साथ कीचड़ व दलदल हो गया।
लगातार पत्थर गिरने से इस मार्ग से श्रद्धालुओं की आवाजाही बंद कर दी गई और बैटरी कार सेवा को भी स्थगित कर दी गई। प्रतिकूल मौसम के कारण हेलीकॉप्टर सेवा लगातार पांचवें दिन स्थगित रही। तेज वर्षा से वैष्णो देवी भवन से भैरव घाटी तक चलने वाली केबल कार सेवा भी स्थगित रही। श्रद्धालु पैदल या घोड़ा, पिट्ठू, पालकी का सहारा लेकर यात्रा करते रहे।
बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि बैटरी कार मार्ग की मरम्मत जारी है। जल्द ही इसे सुचारु कर दिया जाएगा। प्रतिकूल मौसम को देखते हुए सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ श्राइन बोर्ड, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं और यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं। श्रद्धालुओं को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह पूरी सावधानी के साथ यात्रा करें और भूस्खलन क्षेत्र में ना रुकें।
तमाम दुश्वारियों के बावजूद श्रद्धालु मां वैष्णो का जयघोष करते हुए परिवार, मित्रों के साथ यात्रा कर रहे हैं। बीते 22 जून को 34717 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी की यात्रा की थी, सोमवार शाम चार बजे तक 18800 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवाकर भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का आना जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।