नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को नशे के खिलाफ किया जागरूक
आइकानिक वीक फेस्टिवल के तहत शुक्रवार को फिंतर चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। नवदुर्गा कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक से लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। ब्लाक कार्यालय बिलावर की ओर से युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस दौना नवदुर्गा कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि एक नशेड़ी की नशे की लत से सिर्फ नशेड़ी प्रभावित नहीं होता बल्कि उसका परिवार भी उस नशे की आग में बुरी तरह जलता है

संवाद सहयोगी बिलावर : आइकानिक वीक फेस्टिवल के तहत शुक्रवार को फिंतर चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। नवदुर्गा कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक से लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया।
ब्लाक कार्यालय बिलावर की ओर से युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस दौना नवदुर्गा कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि एक नशेड़ी की नशे की लत से सिर्फ नशेड़ी प्रभावित नहीं होता बल्कि उसका परिवार भी उस नशे की आग में बुरी तरह जलता है और पूरी जिंदगी भर प्रभावित रहता है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को दर्शाया कि कैसे नशेड़ी नशे की डोज लेने के लिए एक-दूसरे की इस्तेमाल की गई संक्रमित इंजेक्शन लगाकर एड्स जैसे रोग से संक्रमित हो जाते हैं और दूसरे को संक्रमित करते हैं। नशेड़ी अपने नशे को पूरा करने के लिए अपने घर के बर्तन व सामान आदि बेचकर अपनी लत को पूरा करता है। नशे में वह लोग अपने माता-पिता की इज्जत करना भूल जाते हैं। इस दौरान बीडीओ बिलावर सुशाक पाधा ने कहा कि युवाओं में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के लिए आईकानिक वीक फेस्टिवल मनाया जा रहा है। इसके तहत पंचायतों में जागरूकता फैलाई जा रही है। ताकि युवा पीढ़ी सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़े ना कि नशाखोरी के प्रति। इस दौरान जिला विकास परिषद के सदस्य विक्रम सिंह ने कहा कि हम लोगों को अपने युवा शक्ति को बचाने के लिए खेलों के प्रति और रुचि बढ़ानी होगी, ताकि युवाओं को एक दिशा प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि बिलावर के नाज में इंडोर स्टेडियम बना हुआ है, जहा युवा अभ्यास कर खेलों में अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं। आइकानिक वीक फेस्टिवल में निदेशालय सूचना विभाग जम्मू की कल्चरल ऑफिसर पारुल खजुरिया भी उपस्थित रहे। इसके बाद ब्लॉक कार्यालय की ओर से बैसाखी मेले में भी नुक्कड़ नाटक करवा कर मेले में आने वाले लोगों को नशाखोरी के खिलाफ जागरूक किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।