Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Weather Update: भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती बनी आफत, इंसानों से लेकर पशु-पक्षी तक सब परेशान

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 09:28 AM (IST)

    भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। जिले में अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री रहा था। हल्की बूंदाबांदी और बादल छाने से अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस कमी आने से कुछ राहत मिलती दिखी लेकिन उसके साथ रात अब तक की सबसे गर्म 32.9 डिग्री तापमान के साथ बीती।

    Hero Image
    गर्मी से बचने के लिए नहर में नहाते लोग

    जागरण संवाददाता, कठुआ। जिले में पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों को अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है। शुक्रवार जिले में अधिकतम तापमान फिर 46.6 डिग्री के पास पहुंच गया,जबकि न्यूनतम में 3 डिग्री कमी आने से 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रचंड गर्मी से घरों में लगे बिजली के उपकरण कोई राहत नहीं दे पा रहे हैं। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सुबह दस बजे के बाद बरगद व अन्य छायेदार पेड़ों के नीचे शरण लेते हैं जिससे वह गर्मी से बच सके।

    बिजली की अघोषित कटौती बनी आफत

    बढ़ती गर्मी में लोगों को न दिन में सुकून मिला रहा है और न ही रात में चैन से सो पा रहे हैं। ऊपर से रही सही कसर बिजली की घोषित व अघोषित कटौती पूरी कर देती है। इतने अधिक तापमान में इंसान तो क्या पशु-पक्षियों की जान पर भी बन आई है।

    बुधवार को भी जिले में अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री रहा था। गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी और बादल छाने से अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस कमी आने से कुछ राहत मिलती दिखी लेकिन उसके साथ रात अब तक की सबसे गर्म 32.9 डिग्री तापमान के साथ बीती।

    प्रचंड गर्मी के बीच अधिकतम तापमान अब दोबारा 46.6 डिग्री पहुंच गया है जिससे लोगों की जीवनचर्या प्रभावित होने लगी हैं।

    यह भी पढ़ें- Mata Vaishno Devi: कटड़ा में अब सिगरेट व तंबाकू की बिक्री पर भी पूर्ण प्रतिबंध, तीर्थस्थल की पवित्रता बनाए रखने को लिया निर्णय

    गर्मी को देखते हुए बंद कर दिए गए हैं स्कूल

    शिक्षा विभाग ने भी अभिभावकों की बार बार मांग करने पर स्कूल बंद कर दिए हैं जो स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकों और शिक्षकों के लिए बड़ी राहत है। वहीं दूसरी ओर जरूरी कार्यालयों के लिए घरों से बाहर निकलने वाले लोगों का गर्मी ने जीना मुहाल कर रखा है।

    गर्मी से बेहाल लोगों को कहीं से भी राहत मिलती नहीं दिख रही है। हालांकि कुछ लोग शहर के बीचोबीच बहने वाली नहर में कुछ पल नहाकर राहत पाने का प्रयास करते हैं लेकिन ऐसे लोगों की संख्या एक प्रतिशत रहती है। इसके कारण शहर की सड़कें दिन में सुनसान होती हैं।

    उधर निर्माण कार्यों में लगे मजदूर वर्ग भी काफी परेशान है। इसके अलावा पशु, पक्षियों के लिए भी समस्या बन गई है। जिले के ट्यूबवेलों में भी गर्मी के चलते जलस्तर नीचे चले जाने से अधिकांश क्षेत्र में पेयजल संकट भी बना है। मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले कुछ दिनों तक गर्मी से अभी राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है।

    यह भी पढ़ें- लाइट-कैमरा-एक्‍शन... बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड ने भी कश्‍मीर से जोड़े तार, घाटी में हो रही इस फिल्‍म की शूटिंग

    comedy show banner
    comedy show banner