Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण गुप्ता और कृतिका ठाकुर ने लहराया परचम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 07:12 AM (IST)

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणामों में कठुआ जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में इंडियन पब्लिक स्कूल किड्जी के विद्यार्थी वरुण गुप्ता हीरानगर निवासी ने सबसे अधिक 99 फीसद अंक लेकर अपने माता-पिता स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। वहीं आर्मी पब्लिक स्कूल जंगलोट की कृतिका ठाकुर ने भी 99.2 फीसद अंक लेकर अपने लक्ष्य को पाने के लिए कदम बढ़ाए हैं।

    Hero Image
    वरुण गुप्ता और कृतिका ठाकुर ने लहराया परचम

    जागरण संवाददाता,कठुआ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणामों में कठुआ जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में इंडियन पब्लिक स्कूल किड्जी के विद्यार्थी वरुण गुप्ता हीरानगर निवासी ने सबसे अधिक 99 फीसद अंक लेकर अपने माता-पिता, स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। वहीं आर्मी पब्लिक स्कूल जंगलोट की कृतिका ठाकुर ने भी 99.2 फीसद अंक लेकर अपने लक्ष्य को पाने के लिए कदम बढ़ाए हैं। गाव जंगलोट के प्राता निवासी सरकारी लेक्चरर बलदेव सिंह की बेटी कृतिका की इस उपलब्धि पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। स्कूलों व विद्यार्थियों के घरों में खुशी का माहौल बना रहा। परीक्षा में अच्छे अंक लेने वाले मेधावी विद्यार्थियों के घरों में मिठाईया बाटने और बधाई देने का दौर देर रात तक चलता रहा। वहीं निजी स्कूलों के प्रबंधकों ने स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों को आमंत्रित कर उनके साथ अपनी खुशी साझा की और जश्न मनाया। स्कूल प्रबंधकों ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए लक्ष्य को पाने के लिए आशीर्वाद दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय का परिणाम घोषित होने के इंतजार में बैठे विद्यार्थियों की चिंता खत्म हुई और अब अगले लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। दोनों कक्षाओं के एक साथ परिणाम घोषित होते ही पूरे जिले में खुशी का माहौल राह। जिले में सभी स्कूलों का परिणाम लगभग सौ फीसद रहा। दिन भर विद्यार्थी मोबाइल इंटरनेट, साइबर कैफे में अपना परिणाम जानने के लिए उत्सुक दिखे। जिला भर में केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड के अधीन आने वाले करीब दर्जन स्कूल हैं। इन स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने 10 वीं व 12वीं की परीक्षा दी थी।

    टायनी स्कालर्स स्कूल का शानदार रहा प्रदर्शन

    टायनी स्कालर्स स्कूल का 12वीं परीक्षा का परिणाम शानदार आने पर प्रबंधक ने स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों को बुलाकर खुशी मनाई और उनके साथ जश्न मनाया। स्कूल की प्रधानाचार्य मनीषा गुप्ता ने छात्रों को मिठाई खिलाकर खुशी से उनके साथ विक्टरी चिन्ह बनाया। उन्होंने बताया कि स्कूल का 12वीं और दसवीं का परिणाम शानदार रहा। 12वीं के साइंस स्ट्रीम में सार्वधिक विवेक पारले ने 95, हार्दिक ने 97 फीसद अंक लेकर स्कूल और क्षेत्र का नाम नाम रोशन किया है। विवेक पारले के पापा रेलवे में कर्मी है। इसके अलावा स्कूल के 11 विद्यार्थी 90 फीसद से अधिक अंक में पास हुए हैं। वहीं दसवीं की परीक्षा में स्कूल की रिधिमा और नवनीत कौर ने सबसे अधिक 97 फीसद अंक लेकर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। शहर के वार्ड 12 की रिद्धिमा के पापा अनूप बालिया कठुआ जम्मू रूट बस यूनियन के प्रबंधक है। जबकि बरनोटी की नवनीत कौर के पापा अमरजीत सिंह दिव्याग है और उनकी माता ग्रहिणी है। बेटी की परीक्षा में सफलता पर घर में खुशियों का माहौल है। स्कूल में दसवीं में 8 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक लिए हैं। ये उनके स्कूल के लिए गर्व का क्षण है।

    इंडियन पब्लिक स्कूल किड्जी 11 बच्चों ने हासिल किए 92 प्रतिशत से अधिक अंक

    इंडियन पब्लिक स्कूल किड्जी का भी परिणाम शानदार रहा। स्कूल के वरुण गुप्ता ने 12वीं कक्षा में सबसे अधिक 99 फीसद अंक लेकर अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रबंधक ने वरुण को उसकी सफलता के लिए बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल की दोनों कक्षाओं का परिणाम सौ फीसद रहा। जिसमें 12वीं के सभी 53 विद्यार्थी पास हुए। इनमें से 11 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक लिए हैं। इसी तरह दसवीं का परिणाम भी शानदार रहा। दसवीं की सुहानी जसरोटिया ने सार्वधिक 92 फीसद अंक हासिल किए हैं।

    केंद्रीय विद्यालय कठुआ का सौ प्रतिशत रहा परिणाम

    केंद्रीय विद्यालय कठुआ का परिणाम भी सौ फीसद रहा। 10वीं कक्षा में सबसे अधिक अंक कठुआ के सिद्धार्थ शर्मा ने 92.6 प्रतिशत अंक लिए है। स्कूल के प्रधानाचार्य गुरनाम सिंह ने बताया कि 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम सौ फीसद रहा। इसमें 12वीं के 26 और दसवीं के 57 विद्यार्थी सफल रहे हैं। आइएएस बनना चाहती हैं कृतिका

    12वीं कक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली कृतिका ठाकुर ने कहा कि मेरी सफलता के पीछे मेरी अपनी मेहनत, मेरे स्कूल स्टाफ और अभिभावक का सहयोग रहा है। मेरा लक्ष्य आइएएस अधिकारी बनना है। इसके लिए अभी से ही तैयारिया शुरू कर दी है। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए इससे भी अधिक मेहनत करूंगी।

    सीए बनना वरुण का लक्ष्य

    हीरानगर निवासी वरुण गुप्ता ने कहा कि मेरी सफलता के पीछे अपनी मेहनत, स्कूल स्टाफ और अभिभावक का सहयोग रहा, जिनके आशीर्वाद से उसे परीक्षा में शानदार सफलता मिली है। मैं सीए बनना चाहता हूं। इसके लिए तैयारियों कर रहा हूं।

    इंजीनियर बनना चाहते हैं विवेक

    विवेक पारले ने कहा कि मेरा लक्ष्य इंजीनिर बनना है। शुरू से ही इस लक्ष्य को लेकर पढ़ाई कर रहा हूं। इसके लिए मेरे अभिभावक पूरा सहयोग कर रहे हैं। जेईई मेन्स मैंने पास भी कर लिया है।

    डाक्टर समाज सेवा करना चाहती हैं नवनीत कौर

    नवनीत कौर ने कहा कि मेरा लक्ष्य डाक्टर बनना है, ताकि मैं अपने पिता का सपना पूरा कर सकूं। इसी लक्ष्य को लेकर वो आगे की पढ़ाई करेगी। अच्छा परिणाम आने पर मैं स्कूल स्टाफ और अभिभावक को धन्यवाद देती हूं। उनका उदे्दश्य डाक्टर बनकर समाज सेवर करना है।

    उम्मीद के अनुरूप आया परिणाम : रिद्धिमा

    रिद्धिमा ने कहा कि मेरा लक्ष्य डाक्टर बनना है। शुरू से ही इस लक्ष्य को लेकर मेहनत कर रही हूं। इसमें मेरे अभिभावक पूरा सहयोग कर रहे हैं,मुझे पहले से ही इतने अंक आने की उम्मीद थी। संत बालयोगेश्वर भारती विद्या मंदिर डडवाड़ा के कपीश पठानिया ने हासिल किए 95.6 प्रतिशत अंक

    संवाद सहयोगी, बिलावर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में संत बालयोगेश्वर भारती विद्या मंदिर डडवाड़ा विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कपीश पठानिया ने 95.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल प्रथम स्थान, वरुण सहोत्रा ने 94 प्रतिशत के साथ दूसरा और ततीक्षा बड़वाल ने 92.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चरण दास गुप्ता, प्रिसिपल सविता,आचार्य ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। इसके बाद स्कूल विद्यार्थियों ने हनुमान जी का आशीर्वाद लिया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सविता ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि हमें बहुत खुशी है कि हमारे बच्चों ने काफी अच्छे अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। आगे भी इसी तरह विद्यालय के नाम को रोशन करते रहेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner