Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mata Vaishno Devi: वैष्णो देवी भवन परिसर में आए कंकर-पत्थर, साढ़े पांच घंटे बंद रही यात्रा; भक्तों को हुई परेशानी

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 10:49 AM (IST)

    लगातार वर्षा और माता वैष्णो देवी भवन परिसर में कंकर-पत्थर आने से रविवार को साढ़े पांच घंटे यात्रा स्थगित रही। कंकर-पत्थर हटाने के बाद यात्रा फिर शुरू हुई। कटड़ा में पंजीकरण केंद्र शाम को खुल गए और 11 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए रवाना हुए। कठुआ में बादल फटने से सात लोगों की मृत्यु हो गई है। गृहमंत्री अमित शाह ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    वैष्णो देवी भवन परिसर में कंकर पत्थर आने के कारण यात्रा बाधित

     जागरण संवाददाता, कटड़ा। लगातार वर्षा और माता वैष्णो देवी भवन परिसर में कंकर-पत्थर आ जाने के कारण रविवार को साढ़े पांच घंटे यात्रा स्थगित रही। कंकर-पत्थर और मार्गों से मलबे को साफ करने के बाद यात्रा बहाल की गई।

    आधार शिविर कटड़ा में दोपहर एक बजे बंद किए सभी पंजीकरण केंद्र शाम साढ़े छह बजे खोल दिए गए। 11 हजार श्रद्धालु पंजीकरण करवाकर माता के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं। रविवार को रुक-रुक कर वर्षा होती रही। भवन परिसर के पुलिस स्टेशन क्षेत्र में दोपहर 12 बजे नाले में उफान के साथ काफी मात्रा में कंकर-पत्थर मार्ग पर आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कठुआ में फटा बादल

    बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रात भर हुई भारी बारिश के बीच बादल फटने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात जिले के राजबाग इलाके के जोड़ घाटी में बादल फटने से गांव तक पहुंचने का रास्ता पूरी तरह से तबाह हो गया।

    अमित शाह ने मदद का दिया आश्वासन

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कठुआ में बादल फटने की घटना के संबंध में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की। गृहमंत्री ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है और एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। मोदी सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। हम जम्मू-कश्मीर के अपने बहनों और भाइयों के साथ मजबूती से खड़े हैं।