Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाई अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर जांच बंद पर लखनपुर में अब भी हो रहा कोरोना टेस्ट

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 16 Apr 2022 08:26 AM (IST)

    जागरण संवाददाता,कठुआ : रेलवे व हवाई मार्ग से जम्मू कश्मीर में आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच नहीं

    Hero Image
    हवाई अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर जांच बंद पर लखनपुर में अब भी हो रहा कोरोना टेस्ट

    जागरण संवाददाता,कठुआ : रेलवे व हवाई मार्ग से जम्मू कश्मीर में आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच नहीं हो रही है, लेकिन प्रदेश के प्रवेश द्वार पर लखनपुर में बसों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच अभी भी अनिवार्य है। हालांकि, बसों में सवार उन यात्रियों की ही कोरोना जांच की जा रही है, जिन्होंने कोरोना रोधी वैक्सीन की एक डोज लगवा रखी है। मौजूदा समय में लखनपुर में जितने लोगों की कोरोना जांच हो रही, उनमें भी कोई यात्री कभी कभार ही कोरोना संक्रमित मिल रहा है। यह स्थिति सबके लिए सुखद है। यात्रियों का कहना है कि जम्मू कश्मीर में अधिकांश जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं, ऐसे में प्रदेश के प्रवेश द्वार लखनपुर पहुंचने वाली बसों में सवार यात्रियों की कोरोना जांच करने का कोई औचित्य नहीं है। मात्र औपचारिकता के नाम पर किए जाने वाले कोरोना टेस्ट को बंद कर देना चाहिए, इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन करने के बाद प्रदेश प्रदेश प्रशासन ने लगातार कम हो रहे प्रकोप को देखते हुए तीन दिन पहले जम्मू कश्मीर में रेल व हवाई मार्ग से अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को कोरोना जांच की अनिवार्यता भी खत्म कर दी है, लेकिन बसों से लखनपुर पहुंचने वाले एक डोज वाले यात्रियों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य रखा है। हालांकि प्रतिदिन दूसरे राज्यों से आने वाले सैकडा़ें बसों में से मात्र सौ से 150 ऐसे यात्री मिलते हैं,जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की एक डोज लगा रखी होती है,लेकिन जांच में अब उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आ रही है। ऐसे में लखनपुर में भी इस अनिवार्यता को खत्म किया जाना चाहिए क्योंकि अब स्कूल,कॉलेज, यात्रियों का आगमन सामान्य हो चुका है। अगर किसी एक बस में एक डोज वाला यात्री सवार है तो उसके लिए बस में सवार अन्य सभी यात्रियों को भी उसकी जांच प्रक्रिया पूरी होने तक इंतजार करना पड़ता है। जब वो यात्री कोरोना जांच कराकर वापस लौटेगा तभी बस आगे के लिए रवाना होगी। इससे दो डोज लगाए यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। जबकि दो डोज वालों को कोरोना जांच से लखनपुर में छूट है। अब तो गर्मी का मौसम है,यात्रियों को अपनी बस में एक या दो यात्रियों के लिए इंतजार करना परेशानी का कारण बन रहा है। वैसे भी लखनपुर में इस तरह की प्रक्रिया से गुजरने वाले यात्रियों के लिए छाया या शेड की सुविधा नहीं है। इससे दो डोज वालों को भले ही टेस्ट नहीं कराना पड़ रहा है,लेकिन एक यात्री के लिए बस में सवार सभी यात्रियों को रुकना पड़ रहा है। दूसरा बसों को बिना जांच कराए गुजरने की सीधे अनुमति नहीं है।

    --------------------------------

    कोरोना जांच व रोकथाम अब जरूरी नहीं

    प्रदेश सरकार ने भी कोरोना प्रकोप को हल्के में लेते हुए अब आपदा प्रबंधन के तहत इन कार्यों के लिए की जाने वाली जांच एवं रोकथाम के इस्तेमाल में खर्च किए जाने वाले फंड 31 मार्च से बंद कर दिए हैं। अब किसी भी जिला को कोरोना जांच एवं रोकथाम आदि के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत फंड नहीं जारी किए जाएंगे। जिलों के स्वास्थ्य विभाग ही अपने स्तर पर जैसे कैसे फंडों का इस्तेमाल कर जांच आदि जारी रख सकते हैं। सरकार के इस कदम से साफ है कि कोरोना की रोकथाम एवं जांच अब प्राथमिकता नहीं रही। ऐसे में लखनपुर में भी जांच बंद कर दी जानी चाहिए। अब तो वहां कोरोना जांच के लिए तैनात आधे कर्मी भी अपने ड्यूटी स्थान पर लौट गए हैं।

    ----------------------------------

    अब लखनपुर में कोरोना जांच जरूरी नहीं : कुलवीर सिंह

    प्रदेश कांग्रेस के सचिव कुलवीर सिंह पठानिया ने सरकार से लखनपुर में कोरोना जांच बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब लखनपुर में कोरोना जांच जरूरी नहीं है। देश के किसी भी राज्य में ऐसी जांच प्रक्रिया नहीं है और अब तो जम्मू कश्मीर में भी लखनपुर के अलावा कहीं भी कोरोना जांच नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब रेलवे व हवाई मार्ग से बिना जांच यात्री आ-जा सकते हैं तो लखनपुर से क्यों नहीं?। बस यात्रियों की सुविधा को देखते हुए औपचारिकता मात्र जांच प्रक्रिया को बंद कर देना चाहिए, ताकि यात्री भी कोरोना मुक्त माहौल का मौका पाकर सीधे बिना परेशानी लखनपुर से सीधे जम्मू कश्मीर में आ जा सके। लखनपुर में प्रतिदिन सौ से 150 के करीब ही उन बस यात्रियों के कोरोना जांच जांच होती है, जिन्होंने एक डोज लगाई होती है,लेकिन अब उनमें भी हफ्तों तक पाजिटिव नहीं मिलते हैं,रेलवे स्टेशन पर जांच प्रक्रिया काफी दिनों से बंद कर दी गई है।

    -डा. राधा कृष्ण, सीएमओ कठुआ