Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में नए साल पर हमले की आशंका, सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में आतंकी; तीन जिलों में हाई अलर्ट

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 12:58 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में क्रिसमस और नए साल पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। खुफिया एजेंसियों ने घुसपैठ की आशंका जताई है, जिसके बाद तीन जिलों में हाई अलर्ट ...और पढ़ें

    Hero Image

    जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की आशंका (फाइल फोटो)

    अजय मीनिया, कठुआ। सीमा पार से आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं। क्रिसमस और नए साल पर आतंकी कठुआ, सांबा और उधमपुर जिलों में खलल डाल सकते हैं। इसे देखते हुए तीनों जिलों में हाई अलर्ट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासकर सांबा और कठुआ जिले के बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाई गई है। इन जिलों के बॉर्डर इलाकों से आतंकी पहले भी घुसपैठ करते रहे हैं। सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस की भी मदद ली जा रही है। सूत्रों का कहना है कि खुफिया एजेंसियों ने बीएसएफ, सेना और पुलिस को इसे लेकर सचेत किया है।

    इसमें बताया गया कि वे 25 दिसंबर तक खास सावधानी बरतें। इन दिनों में आतंकियों को घुसपैठ करने का आइएसआइ ने लक्ष्य दिया है। आतंकी घुसपैठ के बाद कठुआ, सांबा और उधमपुर में हमले कर सकते हैं या फिर किसी सुरक्षा प्रतिष्ठान को निशाना बना सकते हैं।

    संदिग्ध इलाकों में जांच जारी

    बीएसएफ ने मंगलवार को पंजाब पुलिस के साथ मिलकर बमियाल और पठानकोट के अंतर्गत आने वाले गांव सिंबल कोलियां के गहराई वाले क्षेत्रों और कठुआ के उज्ज नदी के किनारे पिंडी परोलियां गांव तक में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। कई संदिग्ध इलाकों को खंगाला गया और संदिग्धों से पूछताछ की गई।

    कई संदिग्धों के घरों की तलाशी भी ली गई। स्थानीय लोगों को आगाह किया गया कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और संदिग्ध गतिविधि के बारे तत्काल जानकारी साझा करें, ताकि वक्त रहते कार्रवाई की जा सके। सूत्रों का कहना है कि हीरानगर क्षेत्र में सोमवार को एक स्थानीय युवक ने दो संदिग्धों को देखा था, जिनके पास हथियार और वर्दी समेत अन्य सामान होने की जानकारी दी गई थी।

    आतंकी को तुरंत ढेर करने के आदेश

    इसके बाद से लगातार पूरे क्षेत्र को खंगाला जा रहा है। पठानकोट, कठुआ और सांबा बार्डर पर लगातार गश्त की जा रही है। हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। बीएसएफ और पुलिस की ओर से आतंकियों के पुराने रूट पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि कोई भी आतंकी घुसपैठ न करे और यदि करे तो उसे तत्काल मार गिराया जाए।