कठुआ में देर रात नजर आए संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने की नाकेबंदी; तलाशी अभियान शुरू
हीरानगर के जसरोटा में जखोल और जुथाना इलाके में दो संदिग्ध व्यक्तियों के देखे जाने की सूचना पर सेना ने तलाशी अभियान चलाया। एक बुजुर्ग महिला ने संदिग्धों की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने रात में नाकेबंदी की और सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया। नालों और झाड़ियों की गहन जांच की गई।
संवाद सहयोगी, हीरानगर। जसरोटा के जखोल और जुथाना इलाके में गुरुवार रात दो संदिग्ध व्यक्तियों के देखे जाने के बाद सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया।
एक बुजुर्ग महिला द्वारा संदिग्धों की सूचना मिलने पर निकटवर्ती पुलिस चौकी को सूचित कियाा। सुरक्षाबलों ने रात में क्षेत्र में नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। सुबह सेना ने पुनः तलाशी अभियान जारी रखा, जो दोपहर तक चलता रहा।
इस दौरान नालों और झाड़ियों की गहन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। इससे पूर्व भी राजबाग क्षेत्र में संदिग्धों के देखे जाने पर सुरक्षाबलों ने कई बार तलाशी अभियान चलाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।