Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jammu Kashmir: कठुआ में संदिग्ध गतिविधि की आशंका, सरथल और लोबांग की पहाड़ियों पर सुरक्षा बलों ने बढ़ाई चौकसी

    Updated: Tue, 27 May 2025 06:23 PM (IST)

    जिला कठुआ के बनी इलाके में सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से सरथल और लोबांग के ऊपरी इलाकों में गश्त की। स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने को कहा गया। गर्मी में संदिग्धों की आशंका के चलते यह अभियान चलाया जा रहा है।

    Hero Image
    जिला कठुआ के पहाड़ी क्षेत्र सरथल और लोबांग की पहाड़ियों पर सुरक्षा बलों ने बढ़ाई चौकसी (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, बनी। मंगलवार को बनी की ऊंचे इलाकों में संदिग्ध गतिविधि की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ा दी। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त तौर पर बनी इलाके के लोवांग और सरथल के ऊपरी इलाकों में पहुंचे और वहां पर अनुसूचित जनजातियों के लोगों के साथ भी बातचीत की और उन्हें पूरा भरोसा दिलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही कहा कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो तुरंत पुलिस या सेना को सूचित करें। गर्मी के मौसम में जैसे ही ऊंची पहाड़ियों की तरफ लोगों का आना जाना रहता है तो संदिग्ध व्यक्तियों का भी वहां पर आने जाने की आशंका रहती है क्योंकि हर वर्ष पहाड़ी क्षेत्र बनी में अधिकतर गर्मियों के मौसम में ही संदिग्ध व्यक्तियों के देखे जाने की जानकारी मिलती है।

    इसी को देखते हुए पुलिस सेना और सीआरपीएफ ने भी अभियान तेज कर दिया है और लगातार इस किस्म के अभियान के साथ-साथ गशत और नाके के भी बढ़ाया जा रहा है तो वहीं बनी भद्रवाह सड़क मार्ग पर भी सरथल और छात्रगला के निकट सभी आने जाने वाले बहान और लोगों की भी पूरी चेकिंग की जा रही है।

    वहीं शक्ति कार्ड भी चेक किए जा रहे हैं लोबांग पुलिस चौकी पर नियुक्त चौकी अधिकारी लेखराज से मिली जानकारी के अनुसार के ऊंची पहाड़ियों पर पुलिस सीआरपीएफ और सेना नजर रखे हुए हैं और हर रोज यहां पर गश्त की जा रही है।

    इसी संबंध में एसडीपीओ बनी (ऑपरेशन) अमीन बट ने कहा कि यह अभियान क्षेत्र पर नियंत्रण अभ्यास का हिस्सा है क्योंकि पुलिस सेना और सीआरपीएफ के जवान लगातार इस किस्म की गशत करते आ रहे हैं उसी को देखते हुए हर रोज की तरह मंगलवार को भी सुरक्षा बलों द्वारा ऊंची पहाड़ियों पर इस किस्म की गश्त की गई है