115 लाख लागत वाले सर्कुलर रोड की आधार शिला रखी
संवाद सहयोगी, बिलावर : उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह ने बिलावर वासियों को 115 लाख रुपये की लागत से ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बिलावर : उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह ने बिलावर वासियों को 115 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सुर्कलर रोड का नींव पत्थर रख नाज पुल से पूरे बिलावर नगर को जोड़ने वाले रोड का निर्माण कार्य शुरू करवाकर नए साल का तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि इससे बिलावर का प्राचीन हनुमान स्थल को सड़क के साथ जोड़ने के अलावा इंडोर स्टेडियम को भी सड़क से जोड़ा जाएगा। उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह ने कहा कि बिलावर के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। यहा सढ़े चार करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है। आने वाले दिनों में युवाओं को बिलावर में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर एक ओर सौगत दी जाएगी। बिलावर स्थित रेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिलावर विधानसभा क्षेत्र को एक मॉडल विधानसभा बनने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पर्यटन विभाग को ऐतिहासिक बिलावर कस्बे के सौंदर्यीकरण के लिए एक व्यापक योजना बनाने के लिए कहा है। इसके लिए दिल्ली से कंसल्टेंसी टीम से प्रोजेक्ट बनाने के लिए कहा गया ताकि बिलावर की प्राचीन एवं ऐतिहासिक महत्ता को देखते हुए इसका विकास हो सके। उन्होंने कहा कि इस सर्कुलर रोड से पूरे बिलावर को जोड़ने का काम होगा। इससे पूरे बिलावर को एक रिंग के आकार में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बिलावर को जिला बनाने के लिए सारे पैमानों को पूरा किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने एडीसी को बिलावर में एसडीपीओ बिलावर में बैठा दिया है। तो अब एडीसी से ए निकाला ही बाकी है। उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह ने कहा कि बिलावर के विकास के लिए तीन सालों में 600 करोड़ की योजनाओं को शुरू किया गया है तो आने वाले दिनों में कई विभागों के हाइड्रोलिक डिवीजन के अलावा बिजली के डिवीजन खोले जाएगें। जिसकी योजना बनाई जा रही है। वहीं, उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह ने नाज खेल मैदान पर साढ़े चार करोड़ की लागत से बने रहे इंडोर स्टेडियम का निरक्षण किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने निर्माण एजेंसी को समय सीमा के अंदर इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए कहा। कार्यक्रम में एडीसी बिलावर जोगिंद्र सिंह राय, तहसीलदार बिलावर विश्वजीत सिंह, एसडीपीओ बिलावर शिवेंद्र सिंह जंबाल के अलावा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिलोरिया जिला महासचिव मुकेश खजूरिया , प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य गणेश बसोत्रा , मंडल प्रधान कैप्टन ओम प्रकाश के अलावा बड़ी संख्या में कस्बे के लोग उपस्थित रहे।
जल्द हटेगा बिलावर के एडीसी के नाम से ए
संवाद सहयोगी, बिलावर : उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह ने कहा कि बिलावर वासियों के जिले की मागों को पूरा करने के लिए पूरे प्रयास हो रहे है। इसके लिए ऐसे प्रोजेक्टों पर काम हो रहा है, जिससे बिलावर को जिला बनाने के लिए सारे औपचारिकताओं को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि बिलावर में एडीसी का पद सृजित हो गया है। यहा वह एडीसी को ए क्लास डिप्टी कमिश्नर के रूप में देखें और जल्द एडीसी के आगे से ए को निकाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिलावर में इसलिए मल्टी स्टोरी इमारत बनाने के लिए भूमि चयन कर लिया गया है। इसके अब अन्य औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।