Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रेल हादसा, भूस्खलन के कारण पंजाब जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 11:52 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू से पंजाब जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। कठुआ के लखनपुर इलाके में रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन का मलबा गिरने से यह हादसा हुआ। रेलवे ट्रैकमैन राम बहादुर ने बताया कि बारिश के कारण भूस्खलन हुआ और ट्रैक पर मलबा आ गया। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर मार्ग को बहाल करने में जुट गए हैं।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मालगाड़ी पटरी से उतरी।

    एएनआई, कठुआ। जम्मू से पंजाब जा रही एक मालगाड़ी गुरुवार सुबह भारी बारिश और भूस्खलन के बाद जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पटरी से उतर गई। यह घटना कठुआ के लखनपुर इलाके के पास भूस्खलन का मलबा रेलवे ट्रैक पर गिरने के बाद हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ट्रैकमैन राम बहादुर ने बातचीत में बताया कि बारिश के कारण भूस्खलन हुआ था, जिसके वजह से सारा मलबा ट्रैक पर आ गया था। नतीजतन, ट्रेन पटरी से उतर गई। सूचना मिलने पर, रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने और प्रभावित मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल करने का काम शुरू किया।

    comedy show banner
    comedy show banner