जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रेल हादसा, भूस्खलन के कारण पंजाब जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू से पंजाब जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। कठुआ के लखनपुर इलाके में रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन का मलबा गिरने से यह हादसा हुआ। रेलवे ट्रैकमैन राम बहादुर ने बताया कि बारिश के कारण भूस्खलन हुआ और ट्रैक पर मलबा आ गया। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर मार्ग को बहाल करने में जुट गए हैं।

एएनआई, कठुआ। जम्मू से पंजाब जा रही एक मालगाड़ी गुरुवार सुबह भारी बारिश और भूस्खलन के बाद जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पटरी से उतर गई। यह घटना कठुआ के लखनपुर इलाके के पास भूस्खलन का मलबा रेलवे ट्रैक पर गिरने के बाद हुई।
रेलवे ट्रैकमैन राम बहादुर ने बातचीत में बताया कि बारिश के कारण भूस्खलन हुआ था, जिसके वजह से सारा मलबा ट्रैक पर आ गया था। नतीजतन, ट्रेन पटरी से उतर गई। सूचना मिलने पर, रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने और प्रभावित मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल करने का काम शुरू किया।
#WATCH | Jammu & Kashmir | A goods train going from Jammu to Punjab derailed in Lakhanpur of Kathua district. Relief work is underway. Railway officials are present on the spot. pic.twitter.com/J0lIx0u4ws
— ANI (@ANI) July 10, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।