Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उज्ज पुल लूडेरा में जनकल्याण सोसायटी गठित

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 27 Dec 2021 04:06 AM (IST)

    संवाद सहयोगी रामकोट विभिन्न पार्टियों से निराश कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही बैठकों के बाद अ

    Hero Image
    उज्ज पुल लूडेरा में जनकल्याण सोसायटी गठित

    संवाद सहयोगी, रामकोट: विभिन्न पार्टियों से निराश कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही बैठकों के बाद आखिरकार सामाजिक संस्था जनकल्याण सोसायटी का गठन कर ही लिया गया। रविवार को तहसील के उच्ज पुल लूडेरा स्थित वरुण देव स्थान परमास्टर हुकुम सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से संगठन को 'जन कल्याण सोसायटी' का नाम दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर एडहाक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें राजकुमार कुबलिया को बिलावर उप जिला चेयरमैन का पदभार सौंपा गया। सरपंच अशोक कुमार को चीफ ऑर्गेनाइजर और एडवोकेट जितेंद्र सिंह भड़वाल को लीगल एडवाइजर का पदभार सौंपा गया, जबकि बिलावर और रामकोट तहसील से अलग-अलग पदाधिकारी नियुक्त किए गए। बिलावर तहसील से रूमाल सिंह और रामकोट तहसील से विजय शर्मा को ऑर्गेनाइजर, बिलावर से सरपंच मदन लाल और रामकोट से बीडीसी चेयरमैन अभय खजूरिया को कमेटी का प्रधान और रामकोट से अश्रि्वनी कुमार और विजय कुमार व त्रिलोचन सिंह और संजीव कुमार को बिलावर से उप प्रधान का पदभार सौंपा गया।

    वहीं, जनरल सेक्रेटरी का पदभार कैप्टन पवन कुमार और नरेंद्र सिंह के अलावा राजेंद्र डोगरा और सरपंच मनोहर लाल गुप्ता और शिवदास को सेक्रेटरी नियुक्त किया गया। ताराचंद, अंचल सिंह और हरिचंद म्यान को खजांची नियुक्त किया गया। इस मौके पर सागर चाद, कुंभ सिंह, नानक चंद आदि दर्जनों लोगों को एडवाइजरी कमेटी में रखा गया है। अभय खजूरिया ने बताया कि संगठन द्वारा उप जिला में सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कायरें पर नजर रखा जाएगा। क्षेत्र में लोगों की समस्याएं हल करवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और जहा जहा जरूरत होगी, विकास कार्य को तरजीह दी जाएगी।