Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jammu News: बसोहली में पुलिस का नशा कारोबारियों पर शिकंजा, भारी मात्रा में अफीम बरामद

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 06:51 PM (IST)

    बसोहली में पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने वीरवार को बसोहली में भारी मात्रा में अफीम के पौधे जब्त किए हैं। एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अफीम की खेती को नष्ट करने के अभियान में लगभग 126 किलोग्राम अफीम के पौधे जब्त किए और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

    Hero Image
    बसोहली पुलिस ने थाना पलासी क्षेत्र में लगभग 126 किलोग्राम अफीम (पोस्त) की खेती जब्त की, 01 व्यक्ति गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, बसोहली। नशे के अवैध करोबारियों पर प्रहार करते हुए पुलिस ने वीरवार को बसोहली में भारी मात्रा में अफीम के पौधे जब्त किए।

    अफीम के पौधे किए जब्त, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

    एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना आईपीएस की देखरेख में जम्मू-कश्मीर पुलिस कठुआ ने अफीम की खेती को नष्ट करने में एक सफल अभियान चलाया और बसोहली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गांव थाना पलासी क्षेत्र में उगाए गए लगभग 126 किलोग्राम अफीम के पौधे (पोस्त) जब्त किए और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को अवैध खेती की मिली थी सूचना

    इससे पहले 7 अप्रैल को पुलिस स्टेशन बसोहली की गश्ती पार्टी को एक विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से पीएस बसोहली के थाना पलासी क्षेत्र में अफीम के पौधों की अवैध खेती के बारे में गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम मक्खन लाल पुत्र बिशम्बर दास निवासी थाना पलासी तहसील बसोहली जिला कठुआ है, जिसने व्यवसाय/बिक्री के उद्देश्य से अपने घर के पिछवाड़े स्थित अपनी कृषि भूमि में फलों वाले अफीम के पौधों की अवैध खेती की है।

    सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

    इस सूचना पर पीएस बसोहली की पुलिस पार्टी एसएचओ पी/एस बसोहली राकेश सिंह की देखरेख और एसडीपीओ बसोहली सुरेश शर्मा के करीबी पर्यवेक्षण के तहत ईएमआईसी बसोहली के साथ मौके पर पहुंची और 126 किलोग्राम वजन के 1700 अफीम के पौधे जब्त किए और आरोपी मक्खन लाल पुत्र बिशम्बर दास निवासी थाना पलासी तहसील बसोहली को गिरफ्तार कर लिया।

    इस सूचना के आधार पर थाना बसोहली में एफआईआर संख्या 32/2025 यू/एस 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कठुआ पुलिस कानून को बनाए रखने और समुदाय की सुरक्षा को प्रभावित करने वाली ऐसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। अफीम की खेती और इसका अवैध व्यापार गंभीर अपराध है। पुलिस विभाग अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।