Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिग्री कॉलेज की पल्लवी रही प्रथम

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Jun 2020 11:42 PM (IST)

    दिवस के उपलक्ष में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को योग करते हुए वीडियो भेजने के आदेशानुसार आज ऑनलाइन वीडियो ब्लॉगिग प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। ऑनलाइन वीडियो ब्लॉगिग प्रतियोगिता में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज रामकोट ने तीसरा स्थान हासिल कर कॉलेज का गौरव बढ़ाया।

    डिग्री कॉलेज की पल्लवी रही प्रथम

    संवाद सहयोगी, रामकोट: गत 21 जून को योग दिवस के मौके पर करवाए गए ऑनलाइन वीडियो ब्लॉगिग प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। ऑनलाइन वीडियो ब्लॉगिग प्रतियोगिता में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज रामकोट ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि जबकि डिग्री कालेज रियासी की पल्लवी पहले स्थान पर रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों के प्रतिभागियों ने अपने-अपने वीडियो निर्धारित माध्यमों से सांझा किए। रामकोट डिग्री कॉलेज से प्रतियोगिता की आयोजिका प्रो. अंजू देवी तथा प्रो. उमा पराशर रही। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को चयनित करने के लिए रामकोट डिग्री कॉलेज से प्रो. राजेश कुमार तथा प्रो. बबीता कुमारी की सदस्यता रही। ऑनलाइन प्रतियोगिता में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज रियासी की पल्लवी लखनोत्तरा पहले स्थान पर रही, जबकि डिग्री कॉलेज पौनी कि दीपांशी अबरोल दूसरे तथा रामकोट डिग्री कॉलेज की प्रतिभागी छात्रा वंदना शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज की प्राचार्य आशु विशिष्ट ने चयनित प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट प्रधान कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

    comedy show banner
    comedy show banner