Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर के युवा वर्ग के लिए माडलिंग में सफलता का टिप्स दे रहीं मिस टीन इंडिया रहीं दीया सिंह

    By Jagran NewsEdited By: Lokesh Chandra Mishra
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 04:33 PM (IST)

    मिस टीन इंडिया 2019 रहीं दीया सिंह बताती हैं कि सिर्फ माडलिंग का ख्वाहिश रखने से फलता नहीं मिलती। इसके लिए कठिन मेहनत और फैशन की दुनिया में अपडेट रहना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए उचित क्लब और मंच अहम रोल अदा करता है।

    Hero Image
    माडलिंग की दुनिया में सफलता के लिए बेहतर गाइड और बेहतर मंच जरूरी है।

    जम्मू, जेएनएन : फैशन और माडलिंग का क्रेज हर बड़े शहर में तेजी से बढ़ रहा है। जम्मू और श्रीनगर भी इस दौर में पीछे नहीं है। लेकिन इसके लिए सही करिअर कोच या गाइड की जरूरत जरूर पड़ती है। बेहतर गाइड मिल जाने से मनचाहे मंजिल तक पहुंचना आसान हो जाता है। मिस टीन इंडिया 2019 रहीं दीया सिंह बताती हैं कि सिर्फ माडलिंग का ख्वाहिश रखने से फलता नहीं मिलती। इसके लिए कठिन मेहनत और फैशन की दुनिया में अपडेट रहना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए उचित क्लब और मंच अहम रोल अदा करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर के दौरे पर आईं दीया सिंह ने अपनी सफलता के पल को साझा करते हुए कहा कि 2019 में मिस टीन इंडिया के ग्रैंड फिनाले में 60 से ज्यादा शहरों के प्रतिभागी शामिल थे। शो की डायरेक्टर रैंप गुरु संगीता बोस ने प्रतिभागियों को अपनी मजबूत दावेदारी के लिए टेक्निक सिखाईं। शो का आयोजन एली क्लब के चेयरमैन एमएम मेहता के निर्देशन में हुआ था। इसमें शाइन स्टार अमृता राव, शाहबाज खान, अयूब खान, अश्मित पटेल, अर्चिता साहू, अमनप्रीत वाही, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा जैसी हस्तियां जजों की भूमिका में थे। तीन राउंड के बाद एली क्ल्ब मिस्टर एंड मिसेज टीन इंडिया 2019 का एलान किया गया था। यह पहल किसी सपने के साकार होने से कम नहीं था।

    एली क्लब 24 साल से माडलिंग के सपने संजोने वाले युवाओं के लिए काम कर रही है। इस क्लब से हर साल प्रतिभा निकलकर सामने आती है। एली क्लब हर साल ग्रैंड फिनाले आयोजित करता है। इसमें प्रतिभागियों की प्रतिभा दुनिया के सामने आती है। एली क्लब का 2019 में हुआ ग्रैंड फिनाले काफी चर्चित रहा था। उस समय मिस टीन इंडिया का खिताब दीया सिंह ने अपने नाम किया था। मेल वर्ग में हर्ष मधानी को यह खिताब मिला था। पहले रनर अप सुहास कालाशेट्टी और महिला वर्ग में पुन्या मेहता रही थीं। सेकंड रनर अप ऋषभ जायसवाल और सिमरन संजय रहे थे।