Jammu and Kashmir Accident News: बनी-भंडार मार्ग पर मेटाडोर 400 फीट गहरी खाई में गिरी, बड़ा हादसा टला
बनी-भंडार मार्ग पर सांघी गांव के पास एक मेटाडोर 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। गनीमत रही कि वाहन में कोई यात्री नहीं था। चालक और कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी लेकिन प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। स्थानीय लोगों ने सड़क को चौड़ा करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

संवाद सहयोगी, बनी। बनी-भंडार मार्ग पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक मेटाडोर (जीके 08एन8900) सांघी गांव के निकट तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय वाहन में कोई सवारी नहीं थी, जिससे जानमाल का बड़ा नुकसान होने से बच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय मेटाडोर खाली थी। कंडक्टर पहले ही वाहन से कूदकर भाग निकला था, जबकि चालक वाहन के अनियंत्रित होते ही कूदकर अपनी जान बचाई। मेटाडोर की तेज गति और तीखे मोड़ के कारण वाहन खाई में लुढ़क गया। इसके कारण उसके परखच्चे उड़ गए।
सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग एक-दूसरे को फोन कर जानकारी लेते दिखे। शुरुआत में स्पष्ट नहीं हो पाया कि वाहन में कोई सवारी थी या नहीं, जिससे तरह-तरह की अफवाहें भी फैली। हालांकि, कुछ समय बाद यह पुष्टि हुई कि किसी की जान नहीं गई है और न ही कोई घायल हुआ है। सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की।
एसडीएम संदीप कुमार शर्मा के निर्देश पर पुलिस व एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई। पूर्व सरपंच रीना देवी, तरूराम और सोनिका देवी ने उक्त हादसे को देखते हुए इस संकरे और खतरनाक मोड़ वाले मार्ग को चौड़ा करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।