Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: कठुआ के सीमावर्ती स्कूलों में इस कारण से बनाए जा रहे पक्के बंकर्स

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Mon, 15 Jan 2024 10:19 AM (IST)

    Kathua News अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की रेंज में आने वाले सरकारी स्कूलों और उपस्वास्थ्य केंद्रों में अब बंकरों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अचानक गोलीबारी होने पर बच्चों को घरों तक पहुंचाना मुश्किल हो जाता था। ऐसे में लोगों ने बंकरों की मांग की थी। हाई स्कूल शेरपुर मिडिल स्कूल लोंडी उप स्वास्थ्य केन्द्र लोंडी उप स्वास्थ्य केन्द्र पंजगराईं पानसर।

    Hero Image
    Jammu Kashmir: कठुआ के सीमावर्ती स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाए जा रहे पक्के बंकर्स। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, हीरानगर/कठुआ। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की रेंज में आने वाले सरकारी स्कूलों और उपस्वास्थ्य केंद्रों में अब बंकरों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। हीरानगर सेक्टर में जीरो लाइन के पास 17 सरकारी स्कूल और आठ उप स्वास्थ्य केन्द्र हैं, जिनमें बंकर नहीं थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोलीबारी होने पर बच्चों को घरों तक पहुंचाना हो जाता था मुश्किल 

    अचानक गोलीबारी होने पर बच्चों को घरों तक पहुंचाना मुश्किल हो जाता था। ऐसे में लोगों ने बंकरों की मांग की थी। हाई स्कूल शेरपुर, मिडिल स्कूल लोंडी, उप स्वास्थ्य केन्द्र लोंडी, उप स्वास्थ्य केन्द्र पंजगराईं, पानसर, रठुआ के उपस्वास्थ्य केन्द्र और मिडिल स्कूलों में तो बंकर बने थे।

    लेकिन छन्न लालदीन, महाराजपुर, मिडिल स्कूल मनियारी, हाई स्कूल कडियाला, मिडिल स्कूल नौंचक, प्राइमरी स्कूल गुज्जर चक, प्राइमरी स्कूल छन्न टांडा, प्राइमरी स्कूल गंगू चक, मिडिल स्कूल लडवाल में बंकर नहीं थे।

    यह भी पढ़ें: Srinagar News: आयोजित कार्यक्रम में बोले स्वैन जवाबदेही और पारदर्शिता हो सुनिश्चित, जानें और क्या कहा?

    यह भी पढ़ें: Jammu Weather Today: सीजन की सबसे ठंडी रही शनिवार की रात, 2.5 डिग्री तक लुढ़का पारा, धुंध के चलते कई ट्रेनें-उड़ानें रद