Kathua News: पुलिस ने गोवंश तस्करी के बड़े प्रयास को किया विफल, 39 गोवंश मुक्त; 2 गिरफ्तार
लखनपुर पुलिस ने गोवंश तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए 39 गोवंशों को तस्करों से मुक्त कराया है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रक और ट्राला को भी जब्त किया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी गोवंश तस्करी की कोई जानकारी हो तो दें।
जागरण संवाददाता, कठुआ। सर्दी का मौसम शुरू होते ही गोवंश तस्करों की सक्रियता बढ़नी शुरू हो गई है।जिसके चलते आए दिन गोवंश तस्करी के मामले पुलिस विफल करने में लगी है, वहीं तस्कर भी पुलिस की बढ़ती को देखते हुए तस्करी के लिए नये-नये हथकंडे अपनाना शुरू हो गए हैं।
पिछले शनिवार जहां टेंपो ट्रेवलर में तस्करी का पंजाब से कश्मीर को प्रयास पुलिस ने विफल किया, वहीं अब नये मामले में सब्जी से लदे ट्रालों को मॉडिफाई करके लदे 39 गोवशं लखनपुर पुलिसे तस्करों से मुक्त कराये, हालांकि पुलिस ने इस बार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उनके तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रक व ट्राला को भी जब्त कर मामला दर्ज किया है।
बेरहमी से लदे थे 12 गोवंश
एसएसपी शोभित सेक्सना के निर्देश पर पुलिस ने जिले के भीतर गोजातीय तस्करों पर नकेल कसते हुए लखनपुर क्षेत्र में 39 गोवंश को तस्करों से मुक्त कराया। विफल बनाये पहले मामले में डीएसपी डीएआर कठुआ की देखरेख में थाना प्रभारी लखनपुर के नेतृत्व में लखनपुर की एक पुलिस टीम ने लखनपुर क्षेत्र में नाका, चेकिंग के दौरान ट्रक नंबर जेके 02 डीएल-2773 की संदिग्ध की आवाजाही देखने पर उसे रोका।
जिसे रोहित कुमार पुत्र देस राज निवासी चक भगवाना तहसील जौड़ियां बेली चाराना जम्मू नामक व्यक्ति चला रहा था, जो पंजाब की तरफ से श्रीनगर की ओर जा रहा था। उक्त वाहन की जांच के दौरान वाहन में 12 गोवंश बेरहमी से भरे हुए पाए गए।
ट्रक जब्त
इस संबध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा ट्रक को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। उसके बाद सभी 12 गोवंश जिसमें दो 2 गाय व 10 बैल थे, को तस्करों से मुक्त करा लिया गया।
दूसरे मामले में लखनपुर क्षेत्र में ही नाका, चेकिंग के दौरान लखनपुर की एक अन्य पुलिस टीम ने एक और संदिग्ध वाहन (ट्राला) नंबर एचआर 58डी-4186 की आवाजाही देखी, जिसे वदिल हसन पुत्र मुंशी निवासी अलीपुर शामली यूपी चला रहा था, जो पंजाब की तरफ से श्रीनगर की ओर जा रहा था, जिसे चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
उक्त वाहन की जांच के दौरान उसमें ऊपर सब्जी लदी हुई थी, बीच में तस्करी के लिए बनाये गए विशेष कैबिन में 27 गोवंश बेरहमी से लदे हुए पाए गए, उसी समय गोवंश को पुलिस ने मुक्त किया। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
ट्राले को भी मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इसके बाद सभी 27 गोवंश, जिनमें 7 गाय और 20 बैल थे। दोनों गोवंश तस्करी के मामलों पर लखनपुर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया और आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है।
कठुआ पुलिस ने गोवंश तस्करी के खतरे को रोकने के लिए विशेष रूप से समाज के किसी व्यक्ति के पास ऐसी किसी गतिविधि के बारे में कोई जानकारी होने पर 100 या 09858034100 पर डायल करके साझा करने की अपील की है। जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखे जाने का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।