Kathua News: 100 वर्ग मीटर क्षेत्र में की हुई थी अफीम की खेती, पुलिस द्वारा की गई नष्ट, एक गिरफ्तार
एक व्यक्ति द्वारा करीब 100 वर्ग फुट के क्षेत्र में की गई अफीम की अवैध खेती की हुई थी जिसे पुलिस द्वारा नष्ट कर दिया गया। इस सबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। (अफीम की अवैध खेती को नष्ट करती पुलिस- जागरण फोटो)

जागरण संवाददाता,कठुआ। राजबाग क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा करीब 100 वर्ग फुट के क्षेत्र में की गई अफीम की अवैध खेती को पुलिस ने मौके पर छापामार कर नष्ट कर दिया। इस सबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को नशे की अवैध गतिविधि के सिलसिले में गिरफ्तार भी किया है।
100 वर्ग मीटर क्षेत्र में की हुई थी खेती
जिला पुलिस ने राजबाग क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती किए जाने की गुप्त सूचना मिलने पर मौके पर मारे गए छापे के दौरान इसमें संलिप्त दीपक शर्मा पुत्र गोपाल दास निवासी छब्बे चक तहसील मढ़ीन को गिरफ्तार किया। जिसने बाड़ के अंदर अवैध रूप से अफीम के पौधों की घर के पास ही लगभग 100 वर्ग मीटर क्षेत्र में खेती कर रखी थी।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत राजबाग थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। ये कार्रवाई राजबाग थाना प्रभारी इंस्पेकटर तारिक अहमद ने बॉर्डर पुलिस के एसडीपीओ पंकज सूदन के नेतृत्व में की गई।
दुरुंग में वैन हादसे में चालक घायल
संवाद सहयोगी, बिलावर: दुरुंग में शनिवार सायं करीब सात बजे एक वैन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई, जिसमें चालक को गंभीर चोटें आई। उसे उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज कठुआ रेफर कर दिया। बिलावर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीचो-बीच पड़े पत्थर के कारण बिगड़ा संतुलन
शनिवार शाम सात बजे के करीब जेके08एफ 4429 मांडली से दुरुंग की ओर जाते समय बीच रास्ते में चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण सड़क के बीचो बीच पलट गई, जिसमें 26 वर्षीय चालक सुरिंदर कुमार पुत्र अनंतराम निवासी पंजाब बुरी तरह से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि वर्षा की वजह से सड़क के बीचो बीच एक पत्थर पड़ा था, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच पलट गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।