'सामूहिक प्रयास का उद्देश्य लोगों के कल्याण को सुनिश्चित करना'
जागरण संवाददाता कठुआ जिले में नवनियुक्त डीसी राहुल पांडे ने शनिवार को कार्यभार संभाल लि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कठुआ: जिले में नवनियुक्त डीसी राहुल पांडे ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान अधिकारियों से बातचीत में कहा कि 'हमारे सामूहिक प्रयासों का उद्देश्य लोगों के कल्याण को सुनिश्चित करना और जिले के समग्र विकास को आगे बढ़ाने के अलावा निर्धारित विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना होना चाहिए'। इस दौरान डीसी पांडे ने अधिकारियों से पहली बातचीत अपना उद्देश्य स्पष्ट कर दिया कि वे जिला के विकास की गति को तेज करने के साथ निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करेंगे, ताकि समग्र विकास हो। इसके लिए उन्होंने सभी को तालमेल बनाकर काम करने का संकेत दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों का मुख्य काम जनता के कल्याण के लिए काम करना होता है। ऐसे में साफ है कि जनता को उनके कार्यकाल में सरकारी कार्यालयों में काम कराने की प्राथमिकता देंगे और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता से प्रयास करेंगे। जनता को कार्यालय संबंधी किसी भी परेशानी का सरकारी स्तर पर सामना न करना पड़े। यह अधिकारी तय करेंगे। इसके अलावा विकास की गति सभी जगह और सभी क्षेत्र में बराबर तेज करनी होगी, ताकि किसी भी क्षेत्र में लोगों को उपेक्षित विकास की शिकायत करने का मौका न दिया जाए। इसके लिए जो भी कमियों को दूर करने के प्रयास होंगे, उसे तुरंत किया जाएगा। इससे पूर्व जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं पदाधिकारियों ने नवनियुक्त डीसी का गर्मजोशी से स्वागत किया। बाद में डीसी पांडे ने अपने कार्यालय परिसर के प्रशासनिक ब्लॉक में विभिन्न कार्यालयों का दौरा किया, जिसमें उन्होंने परिसर में अन्य विभागों के कार्यालयों में होने वाले कार्याें की जानकारी ली।
इस बीच स्थानांतरित हुए डीसी राहुल यादव को विदा किया गया, जिसमें उन्होंने अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके कठुआ जिला में कार्यकाल के दौरान सभी द्वारा साझा किए गए प्रेम के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत रजिस्ट्रार सुरेश कुमार शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में डीसी राहुल यादव के 13 महीने के लंबे कार्यकाल के दौरान कठुआ जिले की पहल और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। एडीसी अतुल गुप्ता ने यादव को एक गतिशील अधिकारी और एक रोल मॉडल बताया, जिन्होंने ईमानदारी और स्वच्छ दिमाग से काम किया है। 'वे सभी की परवाह करते हैं और हमेशा सभी की समस्याओं को हल करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करते हैं और हम उनके भविष्य के प्रयासों में
सफलता की कामना करते हैं'
इस अवसर पर जिला सूचना केन्द्र कठुआ की मंडली ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डीसी कठुआ के रूप में अपने प्रवास का सारांश देते हुए, राहुल यादव ने कहा कि कठुआ जिला मेरे दिल के करीब रहेगा, क्योंकि मैंने कठुआ में अपनी आईएएस परिवीक्षा अवधि के अलावा डीसी के रूप में तेरह महीने की अवधि की सेवा की है। एसएसपी आरसी कोतवाल, डीसी राज्य कर रंजीत सिंह, एडीसी बिलावर संदेश कुमार शर्मा, एडीसी बसोहली तिलक राज थापा, जिला, तहसील और क्षेत्रीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।