Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव हट्टं में 50 कनाल भूमि पर बनेगा केवीके

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 Dec 2021 04:20 PM (IST)

    संवाद सहयोगी बसोहली गांव हट्टं में शेरे कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय किसान कृषि विकास केंद्र (के

    Hero Image
    गांव हट्टं में 50 कनाल भूमि पर बनेगा केवीके

    संवाद सहयोगी, बसोहली: गांव हट्टं में शेरे कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय किसान कृषि विकास केंद्र (केवीके) खोलने जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ रही है।

    दरअसल, जिला विकास परिषद के अध्यक्ष महान सिंह ने शेरे कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय से किसान कृषि विकास केंद्र खोलने की मांग पत्र लिखकर की थी, जिसके बाद उक्त फैसला लिया गया। केवीके खोलने की तैयारी शुरू होते ही हट्ट के सरपंच सुरेंद्र सिंह समेत आसपास के अन्य पंचायतों के सरपंचों ने खुशी का इजहार किया है। वहीं, डीडीसी अध्यक्ष महान सिंह ने बताया कि बसोहली, बिलावर व बनी का क्षेत्र भौगोलिक ²ष्टि से शिवालिक श्रेणियों के दूरस्थ और पहाड़ी परतों में स्थित है। यह संसाधनों की कमी और खराब कनेक्टिविटी के कारण औद्योगिक प्रतिष्ठानों से रहित है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर दुर्लभ हैं, इसलिए अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर है ताकि दोनों सिरों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इलाके में विभिन्न जलवायु की स्थिति और सिचाई सुविधाओं की कमी के कारण, क्षेत्र कृषि उपकरणों, खेती के प्रौद्योगिकी और बीज के उत्पादन के क्षेत्र में किसानों की अनुकूलित आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अनन्य अनुसंधान और विकास को वारंट करता है। अगर इस क्षेत्र में यह अनुसंधान केंद्र बनता है तो बसोहली, बनी, बिलावर एवं महानपुर के किसानों को लाभ होगा। इसके लिए जिला उपायुक्त के निर्देश पर 50 कनाल भूमि की खोज एडीसी तिलक राज थापा द्वारा कर ली गई है। आने वाले समय में काम शुरू हो जाएगा। इससे किसानों को राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें