Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 लाख की लागत से खाना खाने के लिए भोजन कक्ष का निर्माण कराया

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 27 Mar 2022 04:23 AM (IST)

    संवाद सहयोगी हीरानगर कस्बे के लोगों की सुविधा के लिए म्युनिसिपल कमेटी ने 12 लाख की लागत

    Hero Image
    12 लाख की लागत से खाना खाने के लिए भोजन कक्ष का निर्माण कराया

    संवाद सहयोगी, हीरानगर : कस्बे के लोगों की सुविधा के लिए म्युनिसिपल कमेटी ने 12 लाख की लागत से एक सामुदायिक हाल में खाना खाने के लिए डाइनिंग हाल का निर्माण करवाया गया, जिसका उद्घाटन शनिवार को म्यूनिसिपल कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट विजय शर्मा ने किया। इस मौके पर कमेटी के अन्य वार्ड सदस्य भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडवोकेट विजय शर्मा ने कहा कि कस्बे में हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने सामुदायिक भवन तथा खाना बनाने के लिए शेड तो बनाया गया था, लेकिन खाना खाने के लिए शेड नहीं था, जिस कारण बारिश के दौरान खाना खिलाने में परेशानी होती थी। लोगों की मांग को देखते हुए 12 लाख की लागत से एक डाइनिंग हाल (खाना खाने के लिए कमरा) बनाया गया, जिसमें चार से पांच सौ लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं। इससे सामुदायिक भवन में समारोहों का आयोजन करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।

    उन्हें अलग से प्रबंधन नहीं करने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कस्बे में एक पार्क का निर्माण कार्य लगभग मुकम्मल हो गया है। दूसरा चिल्ड्रन पार्क का भी कार्य चल रहा है। इसके साथ ही कस्बे के मुख्य मार्ग पर बहने वाले नाले के पुल का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया। अरूण जेटली की याद में बनने वाले इंटरनेशनल स्टेडियम के लिए जमीन भी संबंधित विभाग को सौंप दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा।

    इस मौके पर सदस्य प्रवीणा देवी, संजय शर्मा, राजीव गुप्ता, रमेश वर्मा, सुनीता देवी, बाबी जसरोटिया आदि भी मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner