Kathua Encounter: BSF ने खोज निकाली वो टनल जहां से आतंकियों ने की थी एंट्री, बॉर्डर पार कराने वाले मददगारों की आई शामत
कठुआ में मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों से पुलिस ने हथियार बरामद किए। पुलिस प्रमुख शोभित सक्सेना ने बताया कि आतंकी पुराने पारंपरिक रास्तों से घुसे थे। बीएसएफ ने हीरानगर सीमा पर एक सुरंग खोजी लेकिन किसानों के विरोध के कारण काम बंद कर दिया गया। एसएसपी शोभित सक्सेना ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए और चार जवान शहीद हुए।
जागरण संवाददाता,कठुआ। पिछले महीने सुफैन मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकियों से जिला पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद करने का खुलासा किया है।
जिला पुलिस प्रमुुख शोभित सक्सेना ने बताया कि एके-47,एम-4 और विस्फोटक के साथ हीरानगर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ करके आतंकी अपने पुराने पारंपरिक रूटों से पहले 23 मार्च को सन्याल और फिर 27 मार्च को सुफैन में दिखे, जिनके साथ सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए दो को मौके पर ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों से भारी हथियार बरामद किए और ऑपरेशन अब भी जारी है।
बीएसएफ ने ढूंढ निकाली टनल
उधर, हीरानगर स्थित भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने गत दिवस टनल ढूंढने के दिन भर चलाए गए अभियान को किसानों के विरोध के बाद दूसरे दिन बंद कर दिया।
जिससे अभी भी सीमा पर टनल ढूंढने का कार्य पूरी गहनता से नहीं हो पाया है, दरअसल अभी वहां गेंहू की फसल लगी है, जिससे बीएसएफ को वहां टनल ढूंढने के कार्य से फसल खराब होने की आशंका बन गई है।
ऑपरेशन में मारे गए दो आतंकी और चार जवान शहीद
एसएसपी शोभित सक्सेना ने बताया कि आतंकियों के साथ पुलिस की चार जगह मुठभेड़ हुई। ऑपरेशन में दो आतंकी मारे गए और चार हमारे सिपाही शहीद हुए। इसके अतिरिक्त जगह-जगह आतंकियों को घेरकर मुठभेड़ की गई।
उन्होंने कहा कि आज भी आतंकी भाग रहे हैं हम इनके पीछे हैं। बताया कि ताजा घुसपैठ के बाद चार से पांच आतंकियों की जानकारी थी। दो को ढ़ेर कर दिया गया है, शेष बचे आतंकियों को भी ढ़ेर कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को काफी बढ़ाया गया है।
एसएसपी शोभित सक्सेना ने ऑपरेशन के दौरान आम लोगों से सुरक्षाबलों को मिल रहे सहयोग को भी सराहा। एसएसपी ने कहा कि घुसपैठ के पारंपरिक रूट अब एक्सपोज हो चुके हैं और इन्हें इन रास्तों से अब निकलने नहीं दिया जाएगा।
बताया कि दर्जनों ओवरग्राउंड वर्करों के खिलाफ मामला दर्ज है। कुछ लोग चिन्हित किए गए हैं उनकी संलिप्तता जांची जा रही है। मददगारों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें- 'लाइफ इस फॉर जिहाद' नाम से बनाया था वाहट्सएप ग्रुप, आतंकवादी इनामुल हक समेत 31 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुली
यह भी पढ़ें- कठुआ एनकाउंटर पर बहुत बड़ा खुलासा, हथियारों के साथ लंबे समय तक रहने आए थे आतंकी; सेना ने फेल की प्लानिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।